उत्तराखंड अल्मोड़ाThunderstorm in Almora Doonagiri School

उत्तराखंड: राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ वज्रपात, किस्मत से बची कई छात्रों और शिक्षकों की जान

अल्मोड़ा के दूनागिरी में वज्रपात से राजकीय इंटर कॉलेज में कई उपकरण फूंके, 1 दिन के लिए स्कूल हुआ बंद।

dunagiri school thunderbolt: Thunderstorm in Almora Doonagiri School
Image: Thunderstorm in Almora Doonagiri School (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में मौसम लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहा है। मूसलाधार बरसात के कारण पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कई गंभीर हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला अल्मोड़ा से सामने आया है। एक खबर के मुताबिक अल्मोड़ा के दूनागिरि में बिजली गिरने से गंभीर हादसा हो गया है। दूनागिरी में वज्रपात से जीआइसी के उपकरण फुंक गए। वह तो भगवान का शुक्र है कि घटना के समय विद्यालय बंद हो चुका था और सभी की छुट्टी हो गई थी। जिस वजह से किसी की भी जान को नुकसान नहीं हुआ है और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वज्रपात के कारण विद्यालय के विद्युत उपकरण धमाकों के साथ फुंक गए हैं। प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का कंप्यूटर, इन्वर्टर समेत अन्य विद्युत उपकरण धमाके से विद्यालय के बाहर मैदान तक बिखरे पड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली गिरने से बिजली की लाइन भी तहस नहस हो गई है।उन्होंने बताया कि मीटर बॉक्स भी जल कर पूरी तरह राख हो गया है। वो तो गनीमत यह रही कि घटना अवकाश के बाद शाम को हुई जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ जाने वालों के लिए गु़ड न्यूज, तोताघाटी में वाहनों की आवाजाही शुरू..नियम भी पढ़िए
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ी जिलों में तेज बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। बीते बुधवार की शाम से ही मौसम ने दोबारा करवट ली और पहाड़ी जिलों में एक बार फिर से तेज बारिश के साथ भीषण गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। अल्मोड़ा के दूनागिरी में राजकीय इंटर कॉलेज का भवन भीषण वज्रपात का शिकार हुआ और विद्यालय के विद्युत उपकरण धमाकों के साथ बुरी तरह फुंक गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कंप्यूटर, इन्वर्टर धमाके से विद्यालय के बाहर मैदान तक बिखर गए। मीटर और बिजली की लाइन भी तहस नहस हो गए हैं। प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय में 6 से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन हो रखा है और साथ ही 16 शिक्षक व कर्मचारी आ रहे हैं। हादसे के दिन भी सभी विद्यार्थी, शिक्षक समेत कर्मचारी आ रखे थे। वह तो गनीमत रही है कि आकाशीय बिजली सभी के अवकाश के बाद गिरी जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। अनहोनी की संभावना को देखते हुए विद्यालय में गुरुवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।