उत्तराखंड देहरादूनGuddu Thapliyal and Nisha Gupta from Dehradun

देहरादून की बिजनेस मॉम्स..50 साल की उम्र में शुरू की कंपनी, हर साल करोड़ों में कमाई

देहरादून की सुपर मॉम्स, ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए चला रही हैं गिफ्ट शॉप, साल भर में 2 करोड़ की कमाई, जानिए दून की गुड्डी थपलियाल और निशा गुप्ता की सक्सेस स्टोरी

Dehradun Guddi Thapliyal: Guddu Thapliyal and Nisha Gupta from Dehradun
Image: Guddu Thapliyal and Nisha Gupta from Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: सफलता का उम्र से कुछ लेना-देना नहीं है। अगर आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा मौजूद है तो किसी भी उम्र में आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको दो ऐसी ही सुपर मॉम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर घर से ही बिजनेस की शुरुआत की और आज यह बिजनेस 2 करोड रुपए तक पहुंच गया है। हम बात कर रहे हैं देहरादून की गुड्डू थपलियाल और निशा गुप्ता की, जिन्होंने 3 वर्ष पहले अपने घर से एक बिजनेस की शुरुआत की थी और 3 वर्ष के अंदर अंदर उनका बिज़नेस आसमान की बुलंदियों को छू रहा है और दोनों हर वर्ष 2 करोड़ रुपए तक बिजनेस के जरिए कमाती हैं। दोनों सुपर मॉम्स मिलकर ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए गिफ्ट आइटम्स बेचने का व्यवसाय करती हैं और उनको हर वर्ष 2 करोड का मुनाफा होता है। दोनों ने अपनी उम्र को दरकिनार करते हुए 3 साल पहले गिफ्ट आइटम बेचने के इस व्यवसाय की शुरुआत की और 3 साल में अपनी मेहनत से कामयाबी प्राप्त की। निशा गुप्ता जो कि एक उद्यमी परिवार से नाता रखती हैं उन्होंने पहले अपने घर पर ही चलने वाली दुकान पर गिफ्ट एवं सामान बेचने का काम शुरू किया। वहीं गुड्डी थपलियाल केवल पांचवी कक्षा तक पढ़ी हुई हैं और जब उन्होंने पहली बार यह व्यवसाय शुरू किया तब उनको इसका जरा भी आईडिया नहीं था। निशा के बच्चों ने उनको उनके गिफ्ट आइटम्स ऑनलाइन बेचने का सुझाव दिया जिसके बाद उन्होंने गुड्डी थपलियाल के साथ मिलकर यह ऑनलाइन बिजनेस शुरू किया और दोनों ने 2017 में हुई गीक मनकी नाम से यह ऑनलाइन गिफ्टिंग प्लेटफार्म की शुरुआत। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल के पलाम गांव का बेटा मुक्केबाजी में बना एशिया चैंपियन, गोल्ड मेडल जीतकर गांव लौटा
दोनों महिलाओं के सामने बड़ा चैलेंज था अपनी इस वेबसाइट के जरिए ग्राहकों को ऐसे गिफ्ट आइटम्स से अवगत रखना जो कि बेहद अनोखे हों। क्योंकि मार्केट में पहले से ही सैकड़ों ऑनलाइन गिफ्ट वेबसाइट मौजूद थीं। ऐसे में यह सोचना था इनकी यह गिफ्ट शॉप दूसरों से कैसे अलग हो और यह किस प्रकार से कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित करे। बस दोनों सुपर मॉम्स ने मिलकर इस समस्या का भी समाधान निकाल लिया। लोगों के हैंड मेड चीजों के प्रति बढ़ते हुए आकर्षण को देखते हुए दोनों महिलाओं ने अपनी वेबसाइट में भी हैंड मेड गिफ्ट को जोड़ने का निर्णय लिया और उन्होंने अपनी वेबसाइट पर हैंड मेड गिफ्ट रखने शुरू किए। इसी के साथ उन्होंने विभिन्न हस्तशिल्प कलाकारों को भी अपने साथ जोड़ा जिस वजह से उनका व्यवसाय धीरे-धीरे बढ़ता चला गया और आज यह दोनों सुपर मॉम्स साल भर में 2 करोड रुपए तक कमा रही हैं। सबसे जरूरी बात है कि इस वेबसाइट में सस्ते से लेकर महंगे गिफ्ट मिलते हैं।लो बजट से लेकर हाई बजट वाले सभी कस्टमर इस वेबसाइट पर मनपसंद चीज की शॉपिंग कर सकते हैं। गुड्डी थपलियाल ने बताया उनकी वेबसाइट पर 99 से लेकर 13000 तक के उपहार भी मौजूद हैं। ऐसे में लो बजट से लेकर हाई बजट तक सभी कस्टमर उनकी वेबसाइट से उपहार खरीद सकते हैं और यही वजह है कि उनकी वेबसाइट आज लोगों के बीच में इतनी प्रचलित है।