देहरादून: इस समय की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है, उत्तराखंड के वर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दिया है, ख़बरों के मुताबिक मन जा रहा है की बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं. साथ ही खबरें ये भी हैं की वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. बता दें की बीते कुछ दिनों से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफा देने की खबरें चल रही थीं. राज्यपाल के सचिव बीके संत ने राज्यपाल के इस्तीफे की पुष्टि की है। बेनीरानी मौर्य उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर बीती 26 अगस्त को अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM धामी की टीम में 6 नए चेहरों की एंट्री, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी