उत्तराखंड रामनगरTourists car hit bus in Corbett National Park

उत्तराखंड: कार्बेट में पर्यटकों का शराब के नशे में बवाल, 2 लोग बुरी तरह जख्मी

यूएसनगर के रुद्रपुर से जिम कॉर्बेट घूमने आए पर्यटकों ने शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी से बस और कार को मारी टक्कर, 2 लोग गंभीर रूप से घायल-

Corbett National Park: Tourists car hit bus in Corbett National Park
Image: Tourists car hit bus in Corbett National Park (Source: Social Media)

रामनगर: ड्रिंक एंड ड्राइव के केस उत्तराखंड में थम नहीं रहे हैं। सरकार और पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी लोग नशे में धुत होकर पहाड़ों पर तेज रफ्तार में ड्राइविंग कर रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं। लोगों को न ही अपनी जान की परवाह है और न ही दूसरों की। ड्रिंक एंड ड्राइव का ताजा मामला रामनगर से सामने आया है। रामनगर में यूएसनगर के रुद्रपुर से जिम कॉर्बेट घूमने आए पर्यटक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। पर्यटक शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। नशे में गाड़ी चलाते हुए गाड़ी बेकाबू हो गई और तेज रफ्तार से आ रही फोर्ड एंडेवर ने एक बस और गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो गाड़ी सवार घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया जहां दोनों का उपचार चल रहा है। हादसे के वक्त गाड़ी में 7 लोग मौजूद थे। खुशकिस्मती से अन्य 5 वाहन सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को हायर सेंटर ले जाया गया।मिली गई जानकारी के अनुसार यूएसनगर के रुद्रपुर से कुछ लोग कॉर्बेट पार्क घूमने आए थे। देर रात को वे नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में एंडेवर गाड़ी चला रहे थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड पर बड़े भूकंप का खतरा, गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक जमीन में हलचल.. पढ़िए रिसर्च
नेशनल हाईवे-309 पर नशे में धुत होकर तेज गति से वाहन चलाते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के समीप गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी एक बस और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने मौके पर एंडेवर कार में सवार लोगों को बेहद मुश्किल से कार से बाहर निकाला। कार में सवार दो लोग घायल हो गए थे जिनको स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया।उनकी हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है।आसपास के लोगों ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग नशे में धुत थे। उनके पास से मिली आईडी द्वारा पता लगा कि सभी लोग रुद्रपुर के रहने वाले हैं। वहीं इलाके के लोगों ने इस पूरी घटना पर रोष जताते हुए कहा कि वाहनों की तेज गति सड़क पर गुजर रहे लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। लोगों का कहना है कि बाहर के पर्यटक नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से तेज गति से और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सख्त मांग की है।