उत्तराखंड टिहरी गढ़वालThird dead Body found from tehri lake

टिहरी झील में 5 दिन पहले समाई थी कार, अब बरामद हुआ तीसरा शव

5 दिन की तलाश के बाद की टिहरी जेल से आखिरकार तीसरा चौकी बरामद कर लिया गया है।

Tehri lake dead Body: Third dead Body found from tehri lake
Image: Third dead Body found from tehri lake (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: 5 दिन पहले ही टिहरी झील में एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर समा गई थी। इस हादसे में कार में सवार तीनों लोग टिहरी झील में समा गए थे। 2 लोगों के शव को बरामद कर लिए गए थे लेकिन तीसरे शव की तलाश लगातार जारी थी। आखिरकार 5 दिन के बाद तीसरे शव की तलाश पूरी हो गई। 5 दिन के रेस्क्यू के बाद तीसरा शव भी मिल गया। सोनवीर उर्फ सोनू निवासी धारवाल गांव टिहरी गढ़वाल का शव बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि 17 सितंबर को 3 लोग चिन्यालीसौड़ किसी काम से आए थे। देर शाम को वो वापस लौट रहे थे। तभी स्यांसू पुल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में गिर गई। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया था और लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। दो शवों को पुलिस ने घटना के अगले दिन निकाल लिया था, लेकिन तीसरा शव नहीं मिल पा रहा था, जिसे एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने बुधवार को निकाला। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

ये भी पढ़ें:


यह भी पढ़ें - अभी अभी: टिहरी झील से 2 लाशें बरामद, बाकी लोगों की तलाश जारी