उत्तराखंड पिथौरागढ़Earthquake in pithoragarh 23 September

बड़ी खबर: उत्तराखंड में फिर आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

अभी-अभी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर

Pithoragarh Earthquake: Earthquake in pithoragarh 23 September
Image: Earthquake in pithoragarh 23 September (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। जी हां लगातार आ रहे भूकंप के झटके उत्तराखंड के लिए अच्छा संकेत नहीं है। आज की ताजा खबर यह है कि पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ के नेपाल से सटे बार्डर पर ये झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यहां से अभी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कुछ दिनों पहले भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किेये गये थे। पिथौरागढ़ से पहले ही रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड जोन नंबर 4 और 5 में आता है। वैज्ञानिक कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि उत्तराखंड में 8 रिक्टर स्केल का भूकंप आ सकता है जो कि बेहद विनाशकारी साबित हो सकता है। पिछले 2 हफ्ते के भीतर यह चौथी बार है जब उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
यह भी पढ़ें - खतरे में उत्तराखंड की शान नैनीताल, वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद बताई बड़ी बातें