उत्तराखंड नैनीतालnainital women inspector Lalita panday slapped a girl

उत्तराखंड: महिला इंस्पेक्टर की दादागीरी, युवती को जड़ा थप्पड़..SSP ने किया लाइन हाजिर

इंस्पेक्टर ललिता पांडे ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए इंसाफ मांगने आई युवती को थप्पड़ जड़ दिया।

nainital women inspector: nainital women inspector Lalita panday slapped a girl
Image: nainital women inspector Lalita panday slapped a girl (Source: Social Media)

नैनीताल: कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस लोगों की सच्ची दोस्त साबित हुई। पुलिस ने हर जरूरतमंद की मदद की, लोगों का दिल जीता, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी इन कोशिशों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। मामला नैनीताल के हल्द्वानी का है, जहां पुलिस महिला हेल्पलाइन प्रभारी ललिता पांडे की दबंगई चर्चा का विषय बनी हुई है। आरोप है कि महिला प्रभारी ने काउंसलिंग के लिए बुलाई गई युवती व उसके भाई से बदसलूकी की। युवक वीडियो बनाने लगा तो ललिता पांडे का पारा चढ़ गया। उन्होंने वर्दी की धौंस दिखाते हुए इंसाफ मांगने आई युवती को थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं युवती और उसके परिजनों को आधी रात को घर में घुसकर गोली मारने की धमकी तक दे डाली। मामला बेहद गंभीर है। ऐसे में शिकायत मिलने पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने महिला सेल प्रभारी को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। चलिए पूरा मामला जानते हैं। पीड़ित तनुजा आर्य ग्राम ककोड़ा गांजा पटरानी हेड़ाखान की रहने वाली है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, कमरे में मिली लाश
पुलिस को दी गई शिकायत में तनुजा ने बताया कि वह अपने पति के साथ संगम बैंकट हॉल मल्ला गोरखपुर में किराए पर रहती है। उसके पति और वह निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं। तनुजा की बहन और ननद भी इनके साथ रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि सोमवार को सब लोग काम पर गए थे। ननद घर पर अकेली थी। तभी महिला सेल की प्रभारी ललिता पांडे उनके घर पहुंची और उसकी ननद का नाम रेनू बताते हुए उस पर घर में अनैतिक काम करने का आरोप जड़ दिया। ललिता पांडे ने उसे बेल्ट से पीटा। इसके बाद तीन मोबाइल जब्त कर ले आई। मंगलवार को काउंलिंग के दौरान भी ललिता पांडेय ने उसकी बहन को थप्पड़ मारा, सबको जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल महिला सेल प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया गया है। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।