उत्तराखंड देहरादूनLieutenant commander anant kukreti died in trishool mountain

देहरादून पहुंचा लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर, 3 महीने पहले हुई थी शादी

बेटे के पार्थिव शरीर को तिरंगे से लिपटा देखकर मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी राधा बेसुध है। ले. कमांडेंट अनंत कुकरेती की शादी को अभी तीन महीने ही हुए थे।

Lieutenant commander anant kukreti: Lieutenant commander anant kukreti died in trishool mountain
Image: Lieutenant commander anant kukreti died in trishool mountain (Source: Social Media)

देहरादून: माउंट त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान नौसेना के चार अधिकारी व दो पोर्टर गायब हो गए थे। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद रेस्क्यू टीम ने 4 शव बरामद किए थे। इस हादसे में देहरादून के लेफ्टिनेंट कमांडेंट अनंत कुमार कुकरेती की भी मौत हो गई। घटना के बाद से उनके परिजन बुरी तरह सदमे में हैं। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर शहर के रिंग रोड स्थित गंगोत्री विहार में उनके आवास पर लाया गया। यहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बेटे की पार्थिव शरीर को तिरंगे से लिपटा देखकर मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता और मां की हालत बेहद खराब है। ले. कमांडेंट अनंत की पत्नी राधा बेसुध हो गई है। वह कुछ नहीं बोल रही।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: त्रिशूल पर्वत पर सेना के 4 जवान शहीद, उत्तराखंड के अनंत कुकरेती भी चले गए
बताया जा रहा है कि ले. कमांडेंट अनंत की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। किसे पता था कि उनका और पत्नी राधा का साथ चंद महीनों में ही छूट जाएगा। शव को अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर रखा गया है। पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया जाएगा। बता दें कि एक अक्टूबर को माउंट त्रिशूल पर एवलांच की चपेट में आने से नौसेना के पर्वतारोही दल के चार अधिकारी व दो पोर्टर गायब हो गए थे। शनिवार को हवाई रेस्क्यू के जरिए नौसेना के चार अफसरों के शव बरामद कर लिए गए, जिन्हें सेना के विशेष विमान से जोशीमठ लाया गया। जबकि दल में शामिल दो लोग अभी भी लापता हैं। नौसेना के अभियान दल के लापता लोगों की तलाश में सेना ने पैदल रेस्क्यू शुरू कर दिया है। रविवार को सुतोल गांव से सेना के जवान माउंट त्रिशूल ट्रेक के लिए रवाना हो गए हैं।