उत्तराखंड नैनीतालbhimtal vidhayak ram singh kaida may join bjp soon

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर, BJP में शामिल हो सकते हैं यह विधायक

खबर है कि निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर

Ram singh kaida bjp: bhimtal vidhayak ram singh kaida may join bjp soon
Image: bhimtal vidhayak ram singh kaida may join bjp soon (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस बीच पार्टियों में जोड़-तोड़ का गणित भी चल रहा है। देखा जा रहा है कि कई नेता इधर से उधर हो रहे हैं । इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि भीमताल से निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा जल्द ही BJP का दामन थाम सकते हैं। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक कैड़ा की मंगलवार को BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ पॉलिटिकल एक्सपर्ट इसे BJP से जोड़कर देख रहे हैं। माना जा रहा कि कैड़ा दो-तीन के भीतर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। बीजेपी में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला नया नहीं है। इससे पहले पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार और धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने BJP की सदस्यता ग्रहण की थी। राजकुमार तो विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा भी दे चुके हैं। इस बीच लंबे समय से चर्चा चल रही है कि भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा भी BJP में शामिल हो सकते हैं। विधायक कैड़ा ने मंगलवार को ही BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से देहरादून में मुलाकात की। उनके बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। ऐसे में माना जा रहा कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। उधर मदन कौशिक ने कहा कि विधायक की उनके साथ शिष्टाचार मुलाकात थी। कैड़ा BJP में शामिल हो रहे हैं या नहीं? इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया फर्जी आर्मी ऑफिसर, सेना की सूचनाएं लीक होने का शक

ये भी पढ़ें: