उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालLeopard seen in Srinagar garhwal

श्रीनगर गढ़वाल के लोग सावधान रहें..सड़क, गलियों और घरों में गुलदार की धमक

श्रीनगर में गुलदार की धमक लगातार बढ़ती जा रही है. गुलदार की धमक से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.

Srinagar garhwal leopard: Leopard seen in Srinagar garhwal
Image: Leopard seen in Srinagar garhwal (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: पहाड़ में गुलदार आतंक का सबब बने हुए हैं. उत्तराखंड का ऐसा कोई जिला नहीं जहां गुलदार के हमले की घटनाएं ना हुई हों. नरभक्षी गुलदार मारे भी जा रहे हैं, पर ज्यादातर जगहों पर अब भी गुलदार की दहशत कायम है. श्रीनगर में गुलदार की धमक लगातार बढ़ती जा रही है. गुलदार की धमक से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. बता दें की कुछ दिनों पूर्व जहां गंगा दर्शन बेंड की एक महिला पर गुलदार ने हमला कर घायल किया दिया था. तो वहीं इस घटना से एक हफ्ते पहले भी देर शाम स्कूटी सवार व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था. लोगों का कहना है की गुलदार क्षेत्र में लोगों पर लगातार हमले कर रहा है. लेकिन अभी तक गुलदार को पकड़ा नहीं जा सका है. बता दें की पौड़ी और श्रीनगर गढ़वाल के बीच गुलदार के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लेकिन फिर भी वन विभाग इन जंगली जानवरों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं वन विभाग के रेंजर अनिल भट्ट का कहना है कि जिन जगहों में गुलदार दिखाई दे रहा है उन जगहों पर विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है. साथ ही क्षेत्र में गश्त को बढ़ा दिया गया है, और स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं. पौड़ी से श्रीनगर गढ़वाल के बीच गडोली, खंडाह और अन्य स्थानों पर बीच हाईवे पर गुलदार 4 लोगों को हमला कर घायल कर चुका है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दोस्तों के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए गया था युवक, नदी में डूबने से हुई मौत