उत्तराखंड चम्पावतYouth drowned in sharda river in champawat

उत्तराखंड: मां पूर्णागिरि दर्शन को आए 3 दोस्त नदी में बहे, एक की मौत

हादसे में बरेली के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों को जल पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया।

Champawat sharda river: Youth drowned in sharda river in champawat
Image: Youth drowned in sharda river in champawat (Source: Social Media)

चम्पावत: चंपावत के टनकपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शारदा नदी में स्नान करते समय साथी को बचाने की कोशिश में तीन युवक तेज धार में बह गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों को जल पुलिस ने सकुशल बाहर निकाल लिया। पानी में बहे तीसरे श्रद्धालु को तलाशने में देर हुई। उसे पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन श्रद्धालु की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। घटना रविवार की है। बदायूं और बरेली के रहने वाले सार्थक सक्सेना (22) पुत्र प्रदीप सक्सेना, पुष्पेन्द्र मौर्य (22) पुत्र दीनदयाल मौर्य और अभिषेक गुप्ता (23) पुत्र स्वर्गीय राजीव गुप्ता नवरात्र के मौके पर मां पूर्णागिरि के दर्शन को आए थे। मंदिर में दर्शन के बाद तीनों शारदा घाट में स्नान करने चले गए। पानी का बहाव तेज था, जिस वजह से तीनों श्रद्धालु नदी में बहने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद जल पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। जल पुलिस के सिपाहियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर पुष्पेंद्र मौर्य और सार्थक सक्सेना को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन इस बीच अभिषेक गुप्ता तेज भंवर में जा फंसा। उसे बाहर निकालने में 1 घंटे का वक्त लगा। तब तक काफी देर हो चुकी थी। अभिषेक को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वो बच नहीं सका। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। मनिहारगोठ चौकी इंचार्ज जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दहेज ना मिलने पर हैवान बने ससुराल वाले, बहू पर छिड़का एसिड..बनाया बंधक