उत्तराखंड अल्मोड़ाDharchula pithoragarh sure surendra dead Body found in almora

अल्मोड़ा के जंगल में मिली पिथौरागढ के सुरेंद्र की लाश, दिल्ली से अपने गांव लौट रहा था

अल्मोड़ा के लोधिया से सटे जंगल में एक शव मिला है. शव धारचूला निवासी सुरेंद्र का बताया जा रहा है

Dhalchula himkhola surendra: Dharchula pithoragarh sure surendra dead Body found in almora
Image: Dharchula pithoragarh sure surendra dead Body found in almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में बीते 11 अक्टूबर से लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. युवक की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. वहीं दूसरी तरफ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा है. घटना पिथौरागढ के धारचूला के हिमखोला की है. यहां हिमखोला में सुरेंद्र नाम का युवक अपने परिवार के साथ रहता था. बीते 11 अक्टूबर को सुरेंद्र दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर अल्मोड़ा आ रहा था. इस दौरान सुबह करीब 4 बजे रोडवेज बस लोधिया स्थित एक दुकान में रुकी. जहाँ से सुरेंद्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. उसका एक बैग बस में ही था, जिसमें एक मोबाइल फोन भी था. काफी खोजबीन के बाद भी जब सुरेंद्र का पता नहीं लगा तो चालक ने उसका बैग धारानौला चौकी में पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अलर्ट: रुड़की में बेकाबू हुआ डेंगू, 200 से ज्यादा लोग पॉजिटिव.. हॉटस्पॉट बना गाधारोणा गांव
जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल फोन से परिजनों से संपर्क किया और युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी सुरेंद्र को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली. इस बीच बीते शनिवार को अल्मोड़ा नगर से लगे लोधिया के पास घने जंगल में स्थानीय लोगों को एक शव पड़ा मिला. जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि इसके बाद मामले की छानबीन की गई. बताया जा रहा कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसकी तलाश की जा रही थी. शनिवार को लोधिया के जंगल में शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मृतक की शिनाख्त सुरेंद्र राम के रूप में हुई बहरहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच की जा रही है.