उत्तराखंड अल्मोड़ाRoadways bus will not run for these cities of uttarakhand

उत्तराखंड: अल्मोड़ा-दिल्ली समेत कई शहरों के लिए नहीं चलेंगे रोडवेज बस, जानिए वजह

आपदा के बाद प्रभावित हुईं बस सेवाएं, दिल्ली-अल्मोड़ा सहित कई शहरों के लिए फिलहाल नहीं चलेंगी रोडवेज बसें

Almora Delhi Roadways: Roadways bus will not run for these cities of uttarakhand
Image: Roadways bus will not run for these cities of uttarakhand (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में बीते दिनों आई आपदा ने समस्त प्रदेश में भारी नुकसान पहुंचाया। मूसलाधार बरसात के कारण उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी इलाकों में भारी तबाही मची और आपदा के बाद से कई सड़कों की परिस्थितियां बेहद खराब हो रखी हैं। खासकर कि बरसात ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी तबाही मचाई और कुमाऊं के तकरीबन सभी पहाड़ी जिलों में आपदा के बाद से ही सड़कों की हालत बेहद खराब हो रखी है और वहां पर वाहनों की आवाजाही करना मुश्किल हो रखा है। इसका बुरा प्रभाव बसों के संचालन पर भी पड़ा है। बात करें अल्मोड़ा रोडवेज की तो अल्मोड़ा रोडवेज से बसों का नियमित संचालन नहीं हो पा रहा है। आपदा के बाद परिस्थितियों और खराब हो गई हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 2 जिलों में तेजी से फैल रहा है डेंगू, अब तक 382 मरीज मिले..अलर्ट जारी
बीते बुधवार को 20 में से 8 सेवाएं बाधित रहीं इसके बाद यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जी हां, अल्मोड़ा से दिल्ली समेत कई शहरों के लिए फिलहाल बस सेवाओं का संचालन ठप हो गया है। बीते बुधवार को अल्मोड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-टनकपुर, अल्मोड़ा-हरिद्वार, अल्मोड़ा-बेतालघाट, धर्मघर-दिल्ली, अल्मोड़ा-देहरादून जाने वाली बसों का संचालन बाधित रहा जिस वजह से यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और मजबूरन यात्रियों ने अधिक किराया देकर यात्रा की। बसों का नियमित संचालन नहीं होने के कारण डिपो को भी रोजाना हजारों रुपए की चपत लग रही है।