उत्तराखंड चमोलीBear attack on elderly woman in Nauli village of Karnprayag

गढ़वाल: खेत में काम करने गई बुजुर्ग महिला पर खूंखार भालू का हमला, दर्दनाक मौत..गांव में दहशत

नौली गांव में भालू के हमले में 60 साल की महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में भालू की दहशत बनी हुई है।

Karnprayag Nauli Village Bear: Bear attack on elderly woman in Nauli village of Karnprayag
Image: Bear attack on elderly woman in Nauli village of Karnprayag (Source: Social Media)

चमोली: पहाड़ में जंगली जानवरों का आतंक थम नहीं रहा। कहीं हाथी आतंक का सबब बने हुए हैं तो कहीं लोग गुलदार के हमले में जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला चमोली के कर्णप्रयाग का है। जहां नौली गांव में भालू के हमले में 60 साल की महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में भालू की दहशत बनी हुई है। लोग डरे हुए हैं, उन्होंने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम करने को भी कहा। भालू के हमले में जान गंवाने वाली महिला का नाम मथनी देवी पत्नी स्व. देवी प्रसाद खंडूड़ी बताया जा रहा है। 60 साल की मथनी देवी दिवाली के दिन पूजा की तैयारी में जुटी थीं। वो अपने बगीचे के पास सब्जी और फूल लेने गई हुई थीं। तभी भालू ने महिला पर हमला कर दिया। भालू ने महिला को बुरी तरह नोच दिया, जिससे वो लहूलुहान हो गई।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा में गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 1 मौत..11 लोग घायल
महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो मथनी देवी वहां घायल हालत में मिली। इस बीच भालू जंगल की ओर भाग गया। परिजन मथनी देवी को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद गांव वालों ने भालू के हमले की सूचना क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी को दी। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। दिवाली के दिन हुई इस घटना से परिवार के साथ-साथ गांव में भी मातम पसर गया। महिला की मौत से ग्रामीणों में दहशत के साथ वन विभाग के प्रति गुस्सा भी है। उन्होंने कहा कि गांव में भालू की चहलकदमी लगातार बनी हुई है, जिस वजह से उन्हें घर से बाहर निकलने से डर लगने लगा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की।