उत्तराखंड हल्द्वानीTraffic closed from Almora Haldwani Highway Khairna to Quarb till November 14

हल्द्वानी-अल्मोड़ा जाने वाले ध्यान दें, 3 दिन के लिए बंद रहेगा हाईवे..इस रूट से करें सफर

Almora Haldwani Highway closed दरअसल इन 3 दिनों में इस मार्ग पर जगह-जगह मलबा हटाने का कार्य होगा। ऐसे में आपके पास कुछ विकल्प हैं। आगे पढ़िए-

Almora Haldwani Highway closed: Traffic closed from Almora Haldwani Highway Khairna to Quarb till November 14
Image: Traffic closed from Almora Haldwani Highway Khairna to Quarb till November 14 (Source: Social Media)

हल्द्वानी: अगर आप अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे (Almora Haldwani Highway closed) से जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए। दरअसल यहां खैरना से क्वारब तक 11 नवंबर से 14 नवंबर तक यातायात के लिए बंद रहेगा। इसकी वजह क्या है, ये भी जान लीजिए। दरअसल इन 3 दिनों में इस मार्ग पर जगह-जगह मलबा हटाने का कार्य होगा। ऐसे में आपके पास कुछ विकल्प हैं। हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले वाहन वाया रानीखेत तथा भवाली होते हुए निकलेंगे। इसके अलावा अल्मोडा़ से तराई जाने वाले वाहन क्वारब से वाया रामगढ़ होते हुए भवाली पहुंचेंगे। आपको बता दें कि बीते 18 व 19 अक्टूबर को हुई मूसलाधार बारिश ने हाइवे को भारी नुकसान पहुंचाया था। इस दौरान 6 दिन तक हाईवे पर आवाजाही ठप रही। इसके बाद भारी-भरकम मशीनों से हाईवे को आवाजाही लायक बनाया गया। लेकिन इसके बाद भी खतरा बरकरार है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून से शर्मनाक खबर..14 साल की बच्ची से रेप, अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म
पहले मार्ग को आवाजाही के लिए खोला गया लेकिन लोग जान जोखिम में डाल कर सफरकरते रहे। इससे पहले गरमपानी से भवाली तक हाईवे को तीन दिन तक बंद रख मलबा हटाया गया। अब खैरना से क्वारब तक जगह-जगह मलबा हटाने का काम किया जाएगा। काम में कोई परेशानी न आए और दुर्घटना से बचा जा सके इसके लिए हाईवे को 11 नवंबर से 14 नवंबर तक बंद रखने का का निर्णय लिया गया है। 11 नवंबर से भोर्या बैड़, लोहाली, जोरासी, नावली, काकडी़घाट, खीनापानी, सुयालबाडी़, सुयालखेत आदि क्षेत्रों पर एनएच में आए मलबे को हटाया जाएग। ऐसे में रूट डायवर्ट किया गया है ।रानीखेत जाने वाले यात्री सीधे खैरना से रानीखेत जा सकेंगे जबकि अल्मोड़ा से हल्द्वानी (Almora Haldwani Highway closed) की ओर आने वाले वाहन वाया रामगढ़ होते हुए निकलेंगे जबकि हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आने वाले वाहनों को भवाली से वाया रामगढ़ होते हुए भेजा जाएगा।