उत्तराखंड उधमसिंह नगरExecutive Engineer Anand Pant jailed in Kashipur

उत्तराखंड: बीवी से परेशान पति ने बुलाई पुलिस, पुलिस ने पति पर ही लगाया आर्म्स एक्ट..हो गई जेल

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया-

Executive Engineer Anand Pant Kashipur: Executive Engineer Anand Pant jailed in Kashipur
Image: Executive Engineer Anand Pant jailed in Kashipur (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: काशीपुर में एक घरेलू विवाद में पुलिस को बुलाना भारी पड़ गया। सिंचाई खंड में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी के ऊपर तब आफत आन पड़ी जब उन्होंने घरेलू झगड़े की वजह से पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। बता दें कि अधिशासी अभियंता पत्नी और उसके मायके वालों से बेहद परेशान चल रहे थे जिस वजह से उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अधिशासी अभियंता के घर से 315 बोर का तमंचा, 10 जिंदा कारतूस बरामद की हैं। मामले में पुलिस ने अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अधिशासी अभियंता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। दरअसल, आनंद पंत बतौर अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आरोपी आनंद पन्त अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - नैनीताल झील में मिली युवा फुटबॉल खिलाड़ी की लाश, कई दिनों से लापता था
पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2019 में पति पत्नी के आपसी विवाद के चलते आनंद पन्त की पत्नी दीप्ति पन्त ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा भी दर्ज करवाया था। बीते बुधवार को उन्होंने खुद ही पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी दीप्ति पंत और उसके परिजन बहन, भाई और पिता उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलने पर आईटीआई थाना पुलिस तुरन्त घटना स्थल द्रोण बिहार स्थित आनंद पंत के घर पहुंची। मगर पुलिस बुलाना उनको ही भारी पड़ गया। पुलिस जब पंत के घर पहुंची तो वहां झगड़ा तो सुलझाया नहीं उल्टा वहां से पुलिस को 315 बोर के तमंचा और 10 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।