उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालPeople of Srinagar Garhwal are looking for the owner of Jayanti Traders

श्रीनगर गढ़वाल के लोग इस ठग को बेसब्री से ढूंढ रहे हैं, कहीं मिल गया तो खैर नहीं...

लोगों के लाखों रुपए लेकर व्यापारी (Jayanti Traders Srinagar Garhwal) फरार, सस्ते के लालच में आकर लोग हुए ठगी का शिकार..पढ़िए पूरी खबर

srinagar garhwal jubilee traders: People of Srinagar Garhwal are looking for the owner of Jayanti Traders
Image: People of Srinagar Garhwal are looking for the owner of Jayanti Traders (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल के श्रीनगर में गजब हो गया।पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। श्रीनगर गढ़वाल में जयंती ट्रेडर्स (Jayanti Traders Srinagar Garhwal) का व्यापारी लोगों से ठगी कर दुकान बंद कर फरार हो गया है। आरोप है कि व्यापारी ने लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। बताया जा रहा है कि आरोपी व्यापारी ने 40 फीसदी सस्ता सामान देने का दावा किया। इसके बाद लोग व्यापारी के झांसे में आ गए। व्यापारी ने सस्ते दाम में सामान बेचने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लिए और फरार हो गया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। चलिए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। श्रीनगर गढ़वाल में जयंती ट्रेडर्स नाम से एक व्यक्ति की दुकान थी। आगे भी पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून से दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी, अब हर दिन मिलेगी फ्लाइट..जानिए शेड्यूल
दुकानदार ने बाजार की अन्य दुकानों के मुकाबले 40 फीसदी कम दाम पर सामान दिए जाने का दावा किया। इन लालच में कई लोगों ने यहां से लाखों रुपए के सामान के ऑर्डर दे दिए। दिवाली के अगले ही दिन व्यापारी दुकान पर ताला मार कर फरार हो गया। आरोप है कि व्यापारी ने लोगों से लाखों रुपए एडवांस ले लिए और उनका सामान दिए बगैर ही भाग गया। लोगों ने कई दिनों तक दुकानदार का इंतजार किया मगर दुकानदार वापस नहीं आया जिसके बाद लोगों ने पुलिस में दुकान के मकान मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज (Jayanti Traders Srinagar Garhwal) कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।