उत्तराखंड देहरादूनDehradun Traffic Divert Route Plan Chart

देहरादून में आज डायवर्ट है ट्रैफिक, जाम से बचने के लिए दोपहिया वाहन से चलें..देखिए रूट प्लान

आईएमए परेड के रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान दिनांक 16/11/21 को समय 14:30 से 1800 तक यातायात डाइवर्जन (Dehradun Traffic Divert Route Plan) प्लान ऐसा रहेगा।

dehradun traffic divert: Dehradun Traffic Divert Route Plan Chart
Image: Dehradun Traffic Divert Route Plan Chart (Source: Social Media)

देहरादून: आईएमए परेड के रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान दिनांक 16/11/21 को समय 14:30 से 1800 तक यातायात डाइवर्जन प्लान (Dehradun Traffic Divert Route Plan) ऐसा रहेगा। देहरादून की ओर से बल्लूपुर चौक होते हुए समस्त भारी / चारपहिया वाहन जिनको विकासनगर / प्रेमनगर / सेलाकुई जाना है। ये सभी वाहन जीएमएस रोड से सेंट ज्यूड चौक होते हुए शिमला बाई पास से भेजे जाऐंगे। ये यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर / प्रेमनगर / सेलाकुंई की ओर जा सकेगा। इसके अलावा दुपहिया वाहनों को पण्डितवाड़ी चौकी होते हुए रांगणवाला तिराहे से मीठी बेरी ,त्यागी मार्केट की ओर डायवर्ट कर प्रेमनगर की ओर भेजा जायेगा।
विकासनगर की ओर से आने वाले समस्त भारी/चौपहिया वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। ये ट्रैफिक धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड-दिल्ली जाने वालों को बड़ी राहत, अब फर्जी ढाबों में नहीं रुकेंगी बस..पढ़िए नई लिस्ट
सेलाकुई / भाऊवाला / सुद्धोवाला से आने वाले समस्त चौपहिया वाहनों को धूलकोट तिराहे से डायवर्ट कर सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जायेगा।
प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से त्यागी मार्केट , मीठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जायेगा। जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा।
अतः देहरादून शहर विशेषकर प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले आम जन से अपील है कि आईएमए परेड के दृष्टिगत असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुए दुपहिया वाहनों (Dehradun Traffic Divert Route Plan) का प्रयोग करें। साथ ही यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।