उत्तराखंड देहरादूनRoadways bus will stop in these dhabas on Uttarakhand Delhi route

उत्तराखंड-दिल्ली जाने वालों को बड़ी राहत, अब फर्जी ढाबों में नहीं रुकेंगी बस..पढ़िए नई लिस्ट

अब ढाबों में नहीं लुटेंगे उत्तराखंड-दिल्ली जाने वाले, दिल्ली मार्ग पर अपनी मर्जी के ढाबों (Delhi Uttarakhand Route Dhaba List) पर बस नहीं रोक पाएंगे चालक

Uttarakhand Delhi Route Dhaba: Roadways bus will stop in these dhabas on Uttarakhand Delhi route
Image: Roadways bus will stop in these dhabas on Uttarakhand Delhi route (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से दिल्ली मार्ग पर जाने वालीं रोडवेज बसों के यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। अब बस चालकों की मनमर्जी से बसों को ढाबों (Delhi Uttarakhand Route Dhaba List) पर नहीं रोका जाएगा। अब खानपान एवं ठहराव रोडवेज मुख्यालय की ओर से तय कर दिया गया है। जी हां, अब मुख्यालय द्वारा तय किए गए ठहराव और खान-पान के ढाबों पर ही लोगों को रोका जाएगा। बस चालक अपनी मनमानी नहीं करेंगे और अपनी मर्जी से ढाबों पर बसों को नहीं रोक पाएंगे। चालक और परिचालकों को यह चेतावनी दे दी गई है। अगर निर्धारित ठहराव के बजाय दूसरी जगहों पर उनके द्वारा बस रोकी गई तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अब इसका कारण भी जान लीजिए। दरअसल लंबी यात्रा के दौरान अक्सर चालक और परिचालक अपनी मर्जी के अनुसार ऐसे ढाबों पर बसों को रोक देते हैं जहां पर खाने के दाम अधिक होते हैं। ऐसे में यात्रियों के पास जब कोई विकल्प नहीं बचता तो उनको महंगे ढाबों पर खाना खरीद कर खाना पड़ता है और चालक और परिचालक ढाबों के संचालकों के साथ मिलकर लोगों को जमकर लूटते हैं। चालक एवं परिचालकों को ढाबा संचालक कमीशन दे देते हैं और इसमें यात्रियों का नुकसान हो जाता है। ऐसा सबसे अधिक दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों में देखा गया है जिसके बाद बीते शुक्रवार को मुख्यालय ने ठहराव तय कर दिए हैं। आगे पढ़िए उन ढाबों के नाम

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून वाले ध्यान दें, कहीं आपका घर नकली सीमेंट से तो नहीं बना? पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि अब ग्रामीण पर्वतीय व रुड़की डिपो से दिल्ली आने वाली साधारण बस केवल दीपमाला ढाबे पर रुकेंगी। हरिद्वार और श्रीनगर डिपो की दिल्ली से आने वाली साधारण बसें एवन प्लाजा टूरिस्ट ढाबा पर रुकेंगी। ऋषिकेश व श्रीनगर डिपो की दिल्ली की ओर से जाने वाली बसें क्लालिटी कैफे में ठहराव करेंगी। ग्रामीण, पर्वतीय, हरिद्वार व ऋषिकेश समेत कोटद्वार डिपो की दिल्ली से दून, हरिद्वार व ऋषिकेश आने वाली वाल्वो और एसी बसें फारच्यून ग्रैंड यूनिट आफ बेन टेक्नोलाजिस में रुकेंगी। वहीं, दून, हरिद्वार व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वालीं वाल्वो और एसी बसें बिकानो फूड कोर्ट रामपुर तिराहा पर ठहराव करेंगी। सभी डिपो एजीएम को आदेश दे दिए हैं कि लगातार अनुबंधित ढाबे (Delhi Uttarakhand Route Dhaba List) का औचक निरीक्षण करते रहें।