उत्तराखंड नैनीतालNainital bailpadaw irb center jawan coronavirus positive containment zone

उत्तराखंड: 24 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, IRB सेंटर बना कंटेनमेंट जोन

nainital में 24 irb center jawan सहित 29 मिले coronavirus positive, स्वास्थ्य विभाग ने बनाया कंटेनमेंट जोन-

Nainital irb center coronavirus containment zone: Nainital bailpadaw irb center jawan coronavirus positive containment zone
Image: Nainital bailpadaw irb center jawan coronavirus positive containment zone (Source: Social Media)

नैनीताल: कोरोना वापस से राज्य में तांडव मचा रहा है। अब Nainital जिले में coronavirus बम फूट गया है। यहां बीते बुधवार को तब हड़कंप मच गया जब यहां 29 कोरोना पॉजिटिव लोग मिले। चिंताजनक बात यह है कि इसमें 24 IRB Jawan और रेग्युलर पुलिस का एक जवान भी शामिल है। 73 जवानों की रैंडम सैंपलिंग में से 24 जवान पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में यह साफ है कि लापरवाही बरतने के कारण वायरस दोबारा खतरनाक रुप ले चुका है और लोगों के बीच फिर से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग इन जवानों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग ने जवानों के रहने और कार्य वाले क्षेत्र IRB center को containment zone बना दिया है। कोरोना के लिहाज से नैनीताल जिले का रामनगर क्षेत्र बेहद संवेदनशील बना हुआ है। बीते मंगलवार को रेंडम सैंपलिंग में यहां 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसमें से आईआरबी के 3 जवान थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट को लेकर अलर्ट, WHO ने दी है बड़ी चेतावनी
इसके बाद स्वास्थ विभाग ने बैलपड़ाव स्थित आईआरबी के केंद्र में 73 आईआरबी और पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की। रिपोर्ट्स आईं तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। 73 में से 24 जवान आईआरबी के और एक जवान नैनीताल पुलिस का कोरोना पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में पॉजिटिव पाए गए जवानों के संपर्क में आए लोगों की जांच की है। वहीं अन्य संदिग्ध 139 लोगों की रैपिड और 96 की आरटीपीसीआर जांच की गई है। बैलपड़ाव स्थित आईआरबी सेंटर को कंटेनमेंट जोन बनाकर रामनगर के संवेदनशील इलाकों में सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगले आदेश तक आईआरबी सेंटर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यहां आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहेगा। नैनीताल जिले में कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए रैंडम सैंपलिंग तेज कर दी गई है।