देहरादून: उत्तराखंडवासियों के लिए 4 दिसंबर का दिन बेहद खास रहा। पीएम ने Dehradun Delhi Expressway इकोनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास भी किया। नए एक्सप्रेस-वे के बनने से प्रदेश की राजधानी दून से देश की राजधानी दिल्ली का सफर आसान होगा। रास्ते में एशिया की सबसे लंबी 12 किलोमीटर की Dehradun Delhi Expressway Wildlife Corridor रोड होगी। इस प्लान के तहत नया मार्ग दिल्ली से देहरादून को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के जरिए जोड़ेगा। इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी और सफर को तय करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा। इस वक्त देहरादून से दिल्ली पहुंचने में करीब छह घंटे लगते हैं। सफर बेहद तकलीफदेह होता है, लेकिन नया एक्सप्रेस-वे बनने के बाद 6 घंटे की यह दूरी महज ढाई घंटे में तय की जा सकेगी। नई रोड बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी 25 किलोमीटर घटकर 210 किलोमीटर रह जाएगी। नए कॉरिडोर को 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चलाने के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। इसमें एशिया का सबसे बड़ा 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा।
यह भी पढ़ें - देहरादून: आज उत्तराखंड को मिलेगी 18 हजार करोड़ की सौगात, आ रहे हैं मोदी