उत्तराखंड रुड़कीtwo UP Police personnel created a ruckus after drinking alcohol In Roorkee

उत्तराखंड में UP पुलिस के 2 जवानों का हंगामा, शराब में धुत होकर काटा बवाल

दोनों ने शराब के नशे में गणेशपुर पुल के निकट जमकर हंगामा मचाया। एक ईरिक्शा चालक इन्हें गंगनहर कोतवाली छोड़ कर भी आया-

Roorkee UP Police Jawan Liquor: two UP Police personnel created a ruckus after drinking alcohol In Roorkee
Image: two UP Police personnel created a ruckus after drinking alcohol In Roorkee (Source: Social Media)

रुड़की: शराब के नशे में अक्सर लोगों को धुत होकर हंगामा करते हुए तो देखा है मगर रुड़की में तो गजब हो गया। हरिद्वार के रुड़की में शराब के नशे में उप्र पुलिस के दो पुलिसकर्मियों ने ही हंगामा खड़ा कर डाला। एक खबर के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मी नशे में धुत हो रखे थे और दोनों ने शराब के नशे में गणेशपुर पुल के निकट जमकर हंगामा मचाया। एक ईरिक्शा चालक इन्हें गंगनहर कोतवाली छोड़ कर भी आया, तब भी दोनों वहां से भी कहीं निकल गये। दोनों ने जमकर शराब पी हुई थी। इनका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल उप्र पुलिस के दो पुलिसकर्मी किसी काम से सुबह के समय गंगनहर कोतवाली में आए थे। काम निबटा कर वे यहां से वह रामनगर स्थित कोर्ट के लिए निकल गए। इसके बाद इन्होंने वहां जमकर शराब का सेवन कर लिया। शराब के नशे में धुत होकर दोनों पुलिसकर्मी मालवीय चौक पहुंचे और यहां से दोनों पैदल ही गणेशपुर पुल चले गए और नशे की हालत में जमकर हंगामा मचाने लगे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कमिश्नर बनते ही एक्शन में IAS Deepak Rawat, अस्पताल में दिखाया कड़क अंदाज
वर्दी में पुलिसकर्मियों को झूमते देख मौके पर वहां लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ में से ही किसी व्यक्ति ने इनकी वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दी। एक पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर भी लगा रखा था। इसी बीच दोनों पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा को रुकवा लिया। उसने ई-रिक्शा चालक को रेलवे स्टेशन पर चलने के लिए कहा। ई-रिक्शा में बैठकर भी दोनों पुलिसकर्मी हंगामा करने लगे। पुलिसकर्मियों की हरकतों से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक इन्हें गंगनहर कोतवाली ले आया और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। गंगनहर कोतवाली में पहुंच कर दोनों पुलिसकर्मी वहां से चुपचाप निकल गए। दोनों पुलिसकर्मी कौन हैं इसका पता नहीं चल सका। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि ई रिक्शाचालक दोनों पुलिसकर्मियों को नशे की हालत में कोतवाली लेकर आया था। थोड़ी देर में दोनों तहां से निकल लिए वह किस थाने में तैनात हैं इसकी जानकारी लेने से पहले ही दोनों पुलिसकर्मी वहां से खिसक लिए। दोनों पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान होते ही इनके संबंधित थाना अधिकारियों से शिकायत की जाएगी और दोनों की करतूत के बारे में अवगत कराया जाएगा।