उत्तराखंड अल्मोड़ाAlmora KMOU Bus Video viral

उत्तराखंड: खाई में गिरने से 2 इंच बची बस, चमत्कार से बची 20 लोगों की जान..देखिए वीडियो

अगर ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक न लगाया होता तो गाड़ी में मौजूद यात्रियों की जान पर बन आती। देखिए Almora KMOU Bus Video-

Almora KMOU Bus Video: Almora KMOU Bus Video viral
Image: Almora KMOU Bus Video viral (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: पहाड़ी रास्तों पर सफर जोखिमभरा बना हुआ है। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बीच एक डराने वाला Almora KMOU Bus Video कुमाऊं के अल्मोड़ा से आया है। जहां केमू की बस गहरी खाई में गिरने वाली थी। अगर ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक न लगाया होता तो गाड़ी में मौजूद यात्रियों की जान पर बन आती। बस का एक हिस्सा पूरी तरह से हवा में लटक गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर किसी तरह बस में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। तब कहीं जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र की है। रविवार को केमू की बस अल्मोड़ा से रामनगर जा रही थी। तभी पनुवाधोखन के पास अचानक एक गाड़ी बस के सामने आ गई। बस का ड्राइवर सामने मौजूद गाड़ी को पास देने लगा। इसी कोशिश में बस का एक हिस्सा सड़क से बाहर हवा में लटक गया। आगे देखिए Almora KMOU Bus Video

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में UP पुलिस के 2 जवानों का हंगामा, शराब में धुत होकर काटा बवाल
बस के एक और झुकते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। भतरौंजखान के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि भतरौंजखान से 20 किलोमीटर आगे पनुवाधोखन के पास सड़क काफी संकरी है। सामने से आ रही गाड़ी को पास देने के चक्कर में बस का आगे का पहिया सड़क से नीचे निकल गया था। बस खाई में गिरने वाली थी, लेकिन गनीमत रही कि हादसा टल गया। घटना के वक्त बस में 20 यात्री सवार थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अगर बस समय पर रोकी न गई होती तो कितना बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन भगवान का शुक्र है कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। देखिए Almora KMOU Bus Video

सब्सक्राइब करें: