उत्तराखंड पिथौरागढ़Attack on Rajmati Bisht in Dharchula of Pithoragarh

पहाड़ में दिन दहाड़े गुंडगर्दी..दुकान में घुस कर लूटपाट, महिला पर चाकू से वार

दिनदहाड़े दुकान में घुसकर महिला व्यापारी पर चाकू से वार कर घायल करने की वारदात से यहां दहशत पसरी हुई है।

Dharchula Rajmati Bisht: Attack on Rajmati Bisht in Dharchula of Pithoragarh
Image: Attack on Rajmati Bisht in Dharchula of Pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ का धारचूला वैसे तो बेहद शांत माना जाता है मगर कुछ दिनों से यहां दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं जिस वजह से लोगों के बीच में दहशत बनी हुई है। यहां बीते रोज लूटपाट की ताजी घटना हुई है। दिनदहाड़े दुकान में घुसकर महिला व्यापारी पर चाकू से वार कर घायल करने की वारदात से यहां दहशत पसरी हुई है। एक माह के भीतर नगर में लूट की दो वारदातों से व्यापारियों में आक्रोश साफ झलक रहा है। बीते रविवार सुबह 11 बजे के आसपास गब्र्यांग खेडृा मार्ग पर राजेंद्र बिष्ट की पत्नी राजमती बिष्ट ने दुकान खोली।कुछ ही देर बाद दो से तीन अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुस आए। जब तक वो कुछ समझ पाती उन अज्ञात लोगों ने दरवाजा बंद कर दिया। जिसके बाद वे दुकान में रखे गल्ले से धनराशि लूटने का प्रयास करने लगे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी में मिला बागेश्वर के हरीश जोशी का कंकाल, 4 साल से लापता थे
राजमती ने जब विरोध किया तो लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और माथे पर चाकू भी मार दिया। इसके बाद लुटेरे गल्ले में रखे 3500 रुपये लूट कर ले गए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे पर तबतक लुटेरे फरार हो गए। धारचूला नगर में 1 महीने के अंदर लूट की दो घटनाएं हो चुकी हैं। बीते 21 नवंबर को भी नेपाल रोड स्थित व्यापारी विनोद वर्मा से चार हजार की नकदी और दो मोबाइल फोन लूट कर लुटेरे फरार हो गए थे। और अब रविवार को दिन दहाड़े महिला व्यापारी को दुकान में घुस कर मारने पीटने और चाकू से वार करने की घटना से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने नगर में हुई घटनाओं का पुलिस से दोषियों को पकड़ने की और सख्त कार्यवाही की मांग की है।