उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand coronavirus cases 18 january 2022

अभी अभी: उत्तराखंड में आज 4482 लोग कोरोना पॉजिटिव, 6 लोगों की मौत...देहरादून की रिपोर्ट बेहद खराब

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। आज भी 4482 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं...

Uttarakhand Corona Cases: uttarakhand coronavirus cases 18 january 2022
Image: uttarakhand coronavirus cases 18 january 2022 (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 4482 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, दुःखद समाचार ये है कि आज कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटों में 1865 लोग कोरोना सक्रमण से रिकवर हुए हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 20620 एक्टिव केस है।आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो सभी जिलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे बुरे हाल देहरादून जिले के ही हैं। देहरादून में बीते 24 घंटे में 1637 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर हरिद्वार में 582 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। नैनीताल जिले में 644 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधम सिंह नगर में 398 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चंपावत में 104, पौड़ी गढ़वाल में 270, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी गढ़वाल में 157 और उत्तरकाशी में 45 व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में अभी तक कुल 377731 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 341797 लोग ठीक हुए हैं, 7864 मरीज राज्य से बाहर भेजे गए हैं और अभी तक उत्तराखंड में कुल 7450 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है। सावधान रहिये, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कीजिये।