उत्तराखंड देहरादूनEducational institutions closed rallies banned in Uttarakhand till 31 January

उत्तराखंड में कोरोना का डर..31 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थान बंद, रैलियों पर रोक

uttarakhand coronavirus संक्रमण का कहर, प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 31 तक बंद, रैलियों और धरना प्रदर्शन पर रोक जारी, 31 जनवरी तक रहेगा नाइट कर्फ्यू, पढ़िए गाइडलाइंस

uttarakhand coronavirus guideline: Educational institutions closed rallies banned in Uttarakhand till 31 January
Image: Educational institutions closed rallies banned in Uttarakhand till 31 January (Source: Social Media)

देहरादून: uttarakhand coronavirus की रफ्तार बढ़ती देख शासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड प्रतिबंधों की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। 31 जनवरी तक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसी के साथ रैली और धरना प्रदर्शन पर भी रोक जारी की गई है। सरकार का कहना है कि 31 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए शनिवार तक राज्य में प्रतिबंध लगाए गए थे। उसके बावजूद भी कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है जिसके बाद प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। बीते रविवार को नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसके तहत प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

विवाह समारोह में भी शामिल होने की क्षमता 50% रहेगी। स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क, 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, ढाबे, स्पा, सलून, थिएटर, खेल संस्थान स्टेडियम 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे। रैली प्रदर्शन, रोड शो जैसे आयोजन नहीं होंगे। उत्तराखंड में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 31 हजार पार हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस बार ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं और उनको अस्पताल ले जाने की नौबत नहीं आ रही है। दरअसल दूसरी लहर में जिस तरह से डेल्टा वेरिएंट घातक साबित हुआ था उसकी तुलना में इस वैरीएंट का प्रभाव अब तक कम है और घर में उपचार लेने के बाद लोग स्वस्थ हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सरकारी और निजी अस्पतालों में अभी लगभग 520 मरीज भर्ती हो रखे हैं जबकि 28,500 से अधिक संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में हैं। uttarakhand coronavirus का नया वेरिएंट ज्यादा घातक साबित नहीं हो रहा है और हल्के लक्षण वाले संक्रमित घर में ही ठीक हो रहे हैं।