उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालAnurag Uniyal of Srinagar Garhwal duped foreign nationals

श्रीनगर गढ़वाल का शातिर लड़का, घर बैठे बैठे विदेश के लोगों से ठगे 73 लाख रुपये

उत्तराखंड में रहकर विदेशी नागरिकों से कर डाली लाखों रुपए की ठगी, आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार

srinagar anurag uniyal: Anurag Uniyal of Srinagar Garhwal duped foreign nationals
Image: Anurag Uniyal of Srinagar Garhwal duped foreign nationals (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: साइबर क्राइम इन दिनों काफी अधिक बढ़ गया है और आरोपी घर बैठे-बैठे मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही कुछ श्रीनगर में देखने को मिला। श्रीनगर में युवक द्वारा विदेशी नागरिकों से हवाई टिकट बनाए जाने के नाम पर धोखाधड़ी एवं ठगी का मामला प्रकाश में आया। इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को धोखाधड़ी कर ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अनुराग उनियाल निवासी श्रीनगर के रूप में हुई है।श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून के उप निरीक्षक राजेश की तहरीर पर पुलिस ने अनुराग उनियाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Information about anurag uniyal srinagar garhwal

अनुराग विदेशी नागरिकों को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ धोखाधड़ी और ठगी करता था। आरोपी युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी कर ठगी किए जाने की शिकायत की गई है। आरोप है कि युवक टूर एजेंसी संचालित करता है और उसमें उसने विदेशों से भारत आने वाले विदेशी नागरिकों से हवाई टिकट सहित विभिन्न कार्यों के लिए उनसे 73 लाख 20 हजार की धोखाधड़ी की और इस पूरे मामले में साइबर थाना देहरादून की मेल आईडी पर विदेशी नागरिकों द्वारा अपने साथ विदेश से भारत आने हेतु हवाई टिकट कराने के नाम पर ठगी करने की शिकायत की है। एसआई मनोज रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।