ऋषिकेश: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। Rishikesh AIIMS में खाली different posts को भरने की Recruitment प्रक्रिया शुरू हो गई है। पदों पर नियुक्ति के लिए एम्स ऋषिकेश की ओर से बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली गई हैं। भर्ती डायरेक्ट रिक्रूटमेंट, डेपुटेशन और कांट्रेक्चुअल बेसिस के आधार पर निकाली गई है। भर्ती संबंधी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया की डिटेल के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। एम्स ऋषिकेश की ओर से 73 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। अलग-अलग विभागों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर समेत तमाम खाली पदों को भरा जाना है। इसके अलावा फाइनेंशियल एडवाइजर, चीफ लाइब्रेरियन, सीनियर एनालिस्ट, हॉस्पिटल आर्किटेक्ट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, फाइनेंस एंड अकाउंट्स ऑफिसर, चीफ डाइटिशियन, डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, चीफ मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर और एकाउंट्स ऑफिसर के खाली पदों को भी भरा जाना है।