उत्तराखंड देहरादूनBike rider fell down from flyover on Dehradun Haridwar Highway

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर फ्लाईओवर से नीचे गिरा बाइक सवार, बुरी तरह फटा हेलमेट..युवक की मौत

हादसे के वक्त ललित ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन अफसोस कि हेलमेट भी उसकी जान नहीं बचा सका।

Dehradun Haridwar Flyover Accident: Bike rider fell down from flyover on Dehradun Haridwar Highway
Image: Bike rider fell down from flyover on Dehradun Haridwar Highway (Source: Social Media)

देहरादून: हरिद्वार में रफ्तार के जुनून ने एक और नौजवान की जान ले ली। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा। हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वो बच नहीं सका। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मरने वाले युवक की पहचान 25 साल के ललित कुमार के रूप में हुई। ललित हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ललित देहरादून की ओर से हरिद्वार आ रहा था। जैसे ही वह प्रेमनगर आश्रम के सामने फ्लाईओवर पर पहुंचा तो अचानक बाइक अनियंत्रित हुई और ललित फ्लाईओवर से सीधे नीचे हाईवे पर जा गिरा। हादसा कितना भयानक था, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ललित की बाइक फ्लाईओवर पर ही रह गई, जबकि वो नीचे हाईवे पर गिरकर तड़पने लगा।

ये भी पढ़ें:

करीब 40 फुट नीचे सड़क पर गिरने से युवक के सिर पर गंभीर चोटें आ गईं। सड़क पर चारों तरफ खून ही खून बिखरा था। हादसे के वक्त ललित ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन अफसोस कि हेलमेट भी उसकी जान नहीं बचा सका। कई फुट की ऊंचाई से गिरने की वजह से ललित का हेलमेट कई स्थान से टूट गया था। युवक के दस्ताने भी सड़क पर ही पड़े हुए थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सिटी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने युवक के परिजनों को हादसे की सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।