उत्तराखंड टिहरी गढ़वालPolice SDRF rescues people trapped in a ditch in Tehri Garhwal

गढ़वाल: 40 मिनट तक खाई में लटकी रही गाड़ी, अंदर सवार थे लोग..जांबाज जवानों ने बचाई जान

टिहरी गढ़वाल में 40 मिनट तक खाई में लटकी रही दिल्ली के 2 पर्यटकों की गाड़ी, पुलिस और एसडीआरएफ की सूझबूझ से बची जान

tehri car fallen in ditch: Police SDRF rescues people trapped in a ditch in Tehri Garhwal
Image: Police SDRF rescues people trapped in a ditch in Tehri Garhwal (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में स्थित जौनपुर ब्लॉक के क्यारा गांव के पास बीती रात बेहद भारी साबित हुई।

Police SDRF rescues people in Tehri Garhwal

यहां पर जंगल में रविवार की देर रात को दिल्ली के 2 पर्यटक बुरी तरह फंस गए और उनकी गाड़ी 40 मिनट तक खाई में लटकी रही। 40 मिनट तक पुलिस, आसपास के लोगों और पर्यटकों की सांसे अटकी रहीं। वह तो सही समय पर पर्यटक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों का रेस्क्यू कर दोनों पर्यटकों की जान बचाई नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता। दरअसल रविवार की देर रात लगभग 2:53 पर दिल्ली से आए हुए पर्यटक अमित ने सूचना दी कि उनकी गाड़ी क्यारा गांव के पास खाई में लटक गई है। दरअसल 29 वर्षीय अमित निवासी अरावली अपार्टमेंट नोएडा और आयुषी निवासी नोएडा दोनों क्यारा गांव के पास से गुजर रहे थे कि अचानक ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में लटक गई। उसके बाद अमित ने पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें:

सूचना मिलने पर टिहरी जिले के चौकी प्रभारी विनोद कुमार और अन्य जवान 25 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर तकरीबन साढ़े 3 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ देहरादून की टीम भी मौके पर रवाना हुई और दोनों पर्यटकों को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाला गया। 40 मिनट तक दोनों पर्यटक गाड़ी में ही फंसे रहे। गाड़ी के दरवाजे लॉक होने की वजह से वे बाहर नहीं निकल पाए। गाड़ी का आगे वाला दरवाजा खाई की तरफ खुल रहा था। जब पर्यटकों ने पुलिस को सूचना दी तब वे बेहद घबराए हुए थे। तब पुलिस ने उनको गाड़ी में ही चुपचाप बैठने को कहा और जब टीम मौके पर पहुंची तो दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बेहद सूझबूझ से रेस्क्यू कर दोनों पर्यटकों की जान बचा ली।