उत्तराखंड हल्द्वानीHaldwani Komla Bhuri village Bull kills Deepa Devi

उत्तराखंड: आवारा सांड ने 35 साल की दीपा देवी को मार डाला, इलाके में दहशत

ये मामला Haldwani के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के Komla Bhuri village का है। बताया जा रहा है कि यहां एक आवारा Bull ने 35 साल की Deepa Devi को पटक-पटककर मार डाला।

Haldwani Komla Bhuri Village Deepa Devi Bull: Haldwani Komla Bhuri village Bull kills Deepa Devi
Image: Haldwani Komla Bhuri village Bull kills Deepa Devi (Source: Social Media)

हल्द्वानी: देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी, श्रीनगर..इन शहरों में आप एंट्री कीजिए, तो जाम मिलेगा। जाम की वजह ज्यादातार आवारा पशु भी हैं। कभी आवारा पशु गुस्से में बड़ा नुकसान कर देते हैं, तो कभी किसी के लिए जानलेवा साबित हो जाते हैं।

Haldwani Bull kills Deepa Devi

ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड के हल्द्वानी से आ रही है। हल्द्वानी में शहर और ग्रामीण इलाकों में आवारा जानवरों ने आतंक मचा रखा है। ताजा मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कोमला भूरी गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां एक आवारा सांड ने महिला को पटक-पटककर मार डाला। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 35 साल की दीपा देवी मंगलवार शाम घर के पास गली से गुजर रही थी। इसी दौरान एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया। सांड के हमले में दीपा देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इलाज के दौरान दीपा देवी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के 4 बच्चे हैं। मृतका के पड़ोसी सुनील कुमार का आरोप है कि महिला के घायल होने की सूचना एंबुलेंस को दी गई। मगर एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई। इसके बाद वह अपनी कार से महिला को इलाज के लिए कालाढूंगी लाया। वहां भी इलाज के दौरान कर्मचारियों ने लापरवाही बरती। मात्र गुलकोज चढ़ाकर महिला को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। समय से एंबुलेंस नहीं व अच्छा इलाज न होने मिलने पर महिला की मौत हुई। समय पर एम्बुलेंस आती तो उसे बचाया जा सकता था। परिजनों ने जानवरों के आतंक से निजात दिलाने और आर्थिक मुआवजे की मांग की है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में आवारा पशुओं आतंक बना हुआ है। इसका नतीजा ये हुआ है कि एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ​​Haldwani पुलिस ने Deepa Devi के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है