उत्तराखंड पिथौरागढ़Boxer Shobha Kohli from Pithoragarh won gold medal in boxing

पिथौरागढ़ की बॉक्सर बिटिया शोभा को शुभकामनाएं, नेशनल लेवल पर जीता गोल्ड मेडल

Pithoragarh की महिला Boxer Shobha Kohli को शुभकामनाएं, बैंगलोर में आयोजित प्रतियोगिता में हासिल किया Gold Medal

pithoragarh boxer shobha kohli gold medel: Boxer Shobha Kohli from Pithoragarh won gold medal in boxing
Image: Boxer Shobha Kohli from Pithoragarh won gold medal in boxing (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ की महिला मुक्केबाज शोभा कोहली ने पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

Pithoragarh Boxer Shobha Kohli won Gold Medal

23 अप्रैल से 3 मई तक बैंगलोर की जैन यूनिवर्सिटी में चल रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में पिथौरागढ़ की महिला मुक्केबाज शोभा कोहली ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर पूरे पिथौरागढ़ और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। शोभा ने इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीयू यूनिवर्सिटी की सोमवती को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमी फाइनल्स में उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा की रजनी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल मुकाबले में शोभा कोहली ने डीडीयूजीयू यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की शिल्पा यादव को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत ने उनको शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि शोभा कोहली ने साईं एक्सटेंशन सेंटर देव सिंह मैदान में बॉक्सिंग प्रशिक्षक निखिल महर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और वह पहले आवासीय बालिका बॉक्सिंग क्रीडा छात्रावास पिथौरागढ़ की छात्रा रही हैं। शोभा कोहली इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं। शोभा की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों समेत पूरे गांव में जश्न का माहौल छा गया है और उनके उपलब्धि पर अनेक खिलाड़ियों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।