उत्तराखंड बागेश्वरBear attacked Danuli Devi of Bageshwar Keemu village

उत्तराखंड: जंगल में घास लेने गई महिला पर खूंखार भालू ने किया हमला..हालत बेहद गंभीर

Bageshwar के Kapkot ब्लॉक के Keemu Village की Danuli Devi पर Bear ने attack कर दिया। उनकी हालत गंभीर है

bageshwar danuli devi bear: Bear attacked Danuli Devi of Bageshwar Keemu village
Image: Bear attacked Danuli Devi of Bageshwar Keemu village (Source: Social Media)

बागेश्वर: उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन यहां कोई न कोई जंगली जानवरों का शिकार बन रहा है।

Bear attacked Danuli Devi of Bageshwar

ताजा मामला बागेश्वर जनपद से सामने आया है यहां कपकोट तहसील के कीमू गांव निवासी महिला पर जंगल में भालू ने जानलेवा हमला किया। महिला के चिल्लाने के बाद अन्य साथियों ने भालू को भगाया। जिसके बाद उसके साथ आई महिलाएं घायल को गांव लाईं जहां से ग्रामीण महिला तो तुरंत जिला अस्पताल बागेश्वर ले। यहां डाक्टरों की देखरेख में महिला का उपचार चल रहा है। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि बीते मंगलवार को बागेश्वर के कीमू गांव की निवासी दानुली देवी अपने साथियों के साथ मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने जंगल गई हुई थीं। तभी जंगल में काफल खाने आए भालू ने अचानक महिला पर प्राणघाती हमला कर दिया।महिला पर हमला होते देख उसके अन्य साथियों ने शोर मचाया। जिसके बाद भालू दानूली देवी को घायल कर मौके पर से भाग गया। भालू के हमले से गंभीर रूप से लहूलुहान महिला को अन्य साथ गांव लाए। जहां से तुरंत महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल बागेश्वर लाया गया। जहां महिला का उपचार चल रहा है। डाक्टरों ने बताया कि महिला के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है।ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल महिला को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।