उत्तराखंड रामनगरcar washed away in Dhela river of Ramnagar

उत्तराखंड: भीषण हादसे में युवती ने खो दिए अपने 9 साथी, अब कुछ भी बोलने की हालत में नहीं

रामनगर में तेज बहाव में एक अर्टिगा कार बहने की सूचना है। इसमें 10 लोग सवार थे। अभी तक रेस्क्यू कर 9 के शव बरामद किए जा चुके हैं। एक युवती को बचा लिया गया है

ramnagar dhela river ertiga car: car washed away in Dhela river of Ramnagar
Image: car washed away in Dhela river of Ramnagar (Source: Social Media)

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर ढेला गांव से बेहद बुरी खबर सामने आ रही है जिसने पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ा दिए हैं।

Ramnagar car drowned in river 9 death

आज शुक्रवार तड़के सुबह पांच बजे के करीब पानी के तेज बहाव में एक अर्टिगा कार बह गई। हादसे के वक्त गाड़ी में 10 लोग सवार थे। हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि एक युवती को बचा लिया गया है जिसका उपचार चल रहा है। कार पंजाब के पटियाला की बताई जा रही है। हादसे में 9 लोग मारे गए हैं। इनमें से 6 युवती व 3 युवक हैं। एक युवती को बचा लिया गया है, जिसे रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती बदहवास है वह कुछ भी बता पाने की हालत में नहीं है। इसलिए मामले के बारे में पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा कि ढेला गांव के रिसार्ट में पंजाब के पटिलाया से आए 3 युवक व 7 स्थानीय युवतियां रुके थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

शुक्रवार सुबह पांच बजे सभी लोग रिसार्ट से रामनगर के लिए वापस आ रहे थे। गुरुवार रात को हुई बारिश की वजह से सड़क पर पानी भर गया था। बहाव का अंदाजा न होने के नाते कार चालक ने वाहन पानी में उतार दिया और भारी जल प्रवाह की वजह से गाड़ी डूब गई।इस दौरान कार समेत सभी सवार बह गए। स्थानीय लोगों के देखने पर हो हल्ला मचा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों व पुलिस की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया। इसमें से कुल 9 लोगों की मौत हाे गई।उनमें से एकमात्र बची युवती नाजिमा अस्पताल में भर्ती है। इस दर्दनाक घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम धामी ने ट्वीट किया है " रामनगर की ढेला नदी में एक कार के बह जाने से कार सवारों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। "