उत्तराखंड टिहरी गढ़वालYouth dies while taking selfie in Totaghati

गढ़वाल: तोताघाटी में सेल्फी ले रहा था युवक, अचानक फिसला पैर..जिंदा बचने की उम्मीद नहीं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक तोताघाटी के ठीक अलकनंदा की तरफ सड़क किनारे सेल्फी ले रहा था।

totaghati selfie death: Youth dies while taking selfie in Totaghati
Image: Youth dies while taking selfie in Totaghati (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: टिहरी से बड़ी खबर सामने आ रही है।

Youth dies while taking selfie in Totaghati

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास एक युवक सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है। वहीं सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तीन युवक ऋषिकेश की तरफ से देवप्रयाग की ओर जा रहे थे। रास्ते में तोता घाटी में युवक सेल्फी और फ़ोटो खींचने के लिए रुके। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक तोताघाटी के ठीक अलकनंदा की तरफ सड़क किनारे सेल्फी ले रहा था। इसी वक्त युवक का पैर फिसल गया। देखते ही देखते युवक कई बार लुढ़क कर पत्थरों से टकराते हुए करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। इस दौरान युवक बेसुध दिख रहा है। लोगों का कहना है कि युवक मुश्किल जिंदा होगा। इधर, कुछ लोग मौके पर जुटे लेकिन खाई में जाने का कोई रास्ता न होने से रेस्क्यू नहीं कर पाए। इस दौरान पौड़ी के सीओ भी मौके पर देहरादून जाते वक्त रुके।।लेकिन उनके पास भी रेस्क्यू का कोई इंतजाम नहीं था। अब देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है। इसके बाद ही युवक का रेस्क्यू किया जाएगा।