देहरादून: देहरादून के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है।
inspectors transferred in Dehradun
जिले के SSP Dalip Singh Kunwar ने बड़े स्तर पर दरोगा ओर इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी कोतवाली पटेलनगर के प्रभारी बनाए गए हैं। साथ ही कैंट, नेहरु कॉलोनी, मसूरी, विकासनगर, डोईवाला सहित सात थानों के इंचार्ज बदले गए हैं। तबादला लिस्ट में 13 इंस्पेक्टर व 16 दरोगा के नाम शामिल हैं। पुलिस लाइन व एसएसपी कार्यालय में तैनात निरीक्षक व उप निरीक्षकों को मैदान में उतारा गया है। जबकि थाना चौकी में जमे निरीक्षक व उप निरीक्षकों की ड्यूटी कार्यालय में लगाई गई है। उप निरीक्षक नवीन जुयाल को पुलिस लाइन से कोतवाली पटेलनगर भेजा गया है। लोकेंद्र बहुगुणा को पुलिस कार्यालय से हटाकर आईएसबीटी कोतवाली भेजा गया है। बलदीप सिंह थाना रायपुर, सुभाष जखमोला चौकी प्रभारी धारा कोतवाली, पंकज तिवारी चौकी प्रभारी जोगीवाला, नरेंद्र पुरी चौकी प्रभारी नयागांव, मयंक तिवारी चौकी प्रभारी सर्किट थाना कैंट, वैभव गुप्ता चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, विनय गुप्ता शर्मा चौकी प्रभारी करनपुर, हर्ष अरोड़ा चौकी प्रभारी हाथीबड़कला, संदीप रावत चौकी प्रभारी कुल्हाल, अमित चौकी प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश, आशीष रावत कोतवाली नगर, मिथुन कोतवाली पटेलनगर, विनेश कुमार कोतवाली ऋषिकेश, गिरीश चंद चौकी प्रभारी मयूर विहार बनाए गए हैं। इसी तरह निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट, शंकर सिंह बिष्ट को विकासनगर, रविंद्र शाह को पुलिस कार्यालय, सूर्यभूषण नेगी को पटेलनगर, रविंद्र यादव को पुलिस कार्यालय, राजेश शाह को कोतवाली डोईवाला, मनोज मनवाल को पुलिस कार्यालय, मुकेश त्यागी को थाना नेहरू कॉलोनी, प्रदीप चौहान को पुलिस कार्यालय, गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी डीडीसी, दिगपाल सिंह कोहली को कोतवाली मसूरी, होशियार सिंह को थाना वसंत विहार और विनोद सिंह राणा को पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। सभी पुलिस अधिकारियों को तत्काल नई जगह पर नियुक्ति लेने के आदेश दिए गए हैं।