उत्तराखंड नैनीतालUttarakhand Weather update 30 August

उत्तराखंड: 4 जिलों में फिलहाल राहत नहीं, 2 सितंबर तक भारी बारिश -बिजली गिरने का अलर्ट

पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पढ़िए Uttarakhand Weather update 30 August

Uttarakhand Weather News 30 august: Uttarakhand Weather update 30 August
Image: Uttarakhand Weather update 30 August (Source: Social Media)

नैनीताल: मानसून संग आई दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं।

Uttarakhand Weather update 30 August

इन दिनों प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी झमाझम बारिश हो रही है तो कभी चटख धूप पसीने छुड़ा रही है। आज भी राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई जनपदों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने आगामी 2 सितंबर तक राज्य के अनेक पर्वतीय और मैदानी जनपदों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज राज्य के पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 अगस्त को भी मौसम खराब रहेगा। इस दौरान राज्य के नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें:

1 सितंबर को नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इसी तरह 2 सितंबर को भी राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं तेज बारिश व आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। लगातार जारी बारिश के दौरान पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं। सड़कें ब्लॉक हो सकती हैं। यात्रियों को सावधानी बरतते हुए यात्रा करने की सलाह दी गई है। नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। उधर बीते दिन उत्तरकाशी में दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुड्डो के निकट झरने के पास देर रात आए मलबे से वाहनों का आवागमन बंद हो गया। कई घंटों तक रोड पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। प्रदेश के अन्य जिलों में भी भारी बारिश के चलते कई संपर्क मार्ग बाधित चल रहे हैं। मौसम की हर अपडेट के लिए Uttarakhand Weather update पढ़ते रहे