टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार-बाघ आतंक का सबब बने हुए हैं।
tigress roaming with her cubs In Tehri Garhwal
हाल ये हैं कि जान बचाने के लिए लोगों को अपना घर-गांव छोड़ना पड़ रहा है। बस्तियों में गुलदार-बाघ की बढ़ती धमक के बीच टिहरी से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक बाघिन अपने शावकों के साथ सड़क पर घूमती नजर आ रही है। नई टिहरी में बाघिन शांति कुंज, जेल पॉइंट, छमुंड, डाईजर, नर्सरी के आसपास घूमते नजर आ रही है, साथ में तीन शावक भी हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो टिहरी का बताया जा रहा है। उधर, बाघिन की चहलकदमी से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आगे देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें:
बता दें कि 4 दिन पहले बौराड़ी क्षेत्र में सेक्टर 5A से बुडोगी गांव जाने वाली सड़क पर बुड़ोगी धारे पर पानी लेने जा रहे शिक्षक अमित पर बाघ ने हमला कर दिया था। अमित बाइक और बाघ समेत सड़क पर ही गिर गए थे। थोड़ी देर के लिए बाघ अमित को छोड़कर झाड़ियों में छिप गया। इस बीच अमित ने किसी स्कूटर सवार से मदद मांगी। तब कहीं जाकर शिक्षक अमित की जान बड़ी मुश्किल से बच सकी। बौराड़ी और नई टिहरी क्षेत्र के सैकड़ों लोग इस धारे पर पानी लेने जाते हैं। कुछ लोग घूमने भी जाते हैं, लेकिन बाघ के डर से लोगों का पानी लाना भी मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि बाघिन अपने शावकों के साथ सड़कों पर घूम रही है, लेकिन वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। न ही रात के समय वन विभाग के कर्मचारी गश्त लगा रहे हैं। ऐसे में लोग काफी खौफजदा हैं। देखिए वीडियो