उत्तराखंड हल्द्वानीVideo of young man drowning in water flow in Haldwani

उत्तराखंड में सैलाब का खौफनाक वीडियो, पलक झपकते ही बहा युवक..20 घंटे बाद मिली लाश

बारिश के कहर के बीच हल्द्वानी से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक पलक झपकते ही बरसाती नाले में बह गया। आगे देखिए वीडियो

haldwani youth drowned : Video of young man drowning in water flow in Haldwani
Image: Video of young man drowning in water flow in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बारिश की शक्ल में बरस रही आफत से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जगह-जगह हादसे हो रहे हैं, जिनमें बेगुनाहों की जान जा रही है।

Haldwani youth drowning video

आज भी पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच हल्द्वानी से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां एक युवक पलक झपकते ही बरसाती नाले में बह गया। युवक की लाश 20 घंटे बाद मिली है.. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना फतेहपुर इलाके की बताई जा रही है। जहां बरसाती नाले में तेज धारा की चपेट में आने से एक युवक बह गया। एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लगातार तलाशई और कड़ी मशक्कत के बाद 20 घंटे बाद युवक की लाश मिली। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

दूसरे जिलों से भी हादसे की खबरें आई हैं। खटीमा में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक युवती और दो महिलाएं झुलस गईं। तीनों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश के चलते कई जगह सड़कें बंद हैं। बीते दिन मलबा आने से निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी सड़क भी बंद हो गई। पोकलैंड और डोजर लगाकर सीमा के पास आए मलबे को हटाया गया लेकिन इस मार्ग पर दो अन्य जगह मलबा आने से आवाजाही सुचारु नहीं हो सकी है। बारिश से चंपावत जिले के कलीगांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों की 20 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। इससे पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है..देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें: