उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालGangster Act on Ankita Bhandari case accused SSP Shweta Choubey

पौड़ी गढ़वाल SSP ने चार्ज संभालते ही लिया एक्शन, अंकिता के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट

Pauri garhwal SSP Shweta Choubey ने क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

pauri ssp shweta choubey ankita bhandari: Gangster Act on Ankita Bhandari case accused SSP Shweta Choubey
Image: Gangster Act on Ankita Bhandari case accused SSP Shweta Choubey (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: अपना पद संभालते ही पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढवाल श्वेता चौबे Pauri garhwal SSP Shweta Choubey द्वारा अंकिता हत्याकांड के मामले में तत्परता दिखाई गई है।

Gangster Act on Ankita Bhandari case accused

सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला को अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। अभियुक्तों के गैंग लीडर पुलकित आर्य, गैंग सदस्य सौरभ और अंकित की मुश्किलें अब और भी बढ़ने जा रही हैं। जांच में पाया गया है कि इन सभी के द्वारा अपने रिजोर्ट में और उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्य कर अनैतिक व्यापार जैसे अपराध किए गए। इस तरह से उन्होंने अवैध रुप से पैसा कमाया। अब पौड़ी जिले की एसएसपी ने इस मामले में बिना दे किए हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।