उत्तराखंड चमोलीUttarakhand Weather News Snowfall likely from November 7

उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम, 5 जिलों में बर्फबारी की संभावना..शीतलहर के लिए तैयार रहें

8 नवंबर को कुमाऊं समेत उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में वर्षा की बौछारें पडऩे के साथ कहीं कहीं पर हिमपात देखने को मिल सकता है। पढ़िए uttarakhand weather news 2 november

Uttarakhand Weather News 2 november: Uttarakhand Weather News Snowfall likely from November 7
Image: Uttarakhand Weather News Snowfall likely from November 7 (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम कोहरा छाने की संभावना भी है। वहीं ठंड की वजह से मौसम में शुष्कता भी आ गई है।

uttarakhand weather news 2 november

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब व हरियाणा के ऊपर चक्रवती परिसंचरण होगा। इसकी वजह से उत्तराखंड के अलावा जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाण व दिल्ली में सात ने नौ नवंबर के बीच आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। 8 नवंबर को कुमाऊं समेत उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में वर्षा की बौछारें पडऩे के साथ कहीं कहीं पर हिमपात देखने को मिल सकता है। चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिलों में हिमपात के आसार हैं। उधर मैदानों में कोहरा छाने की शुरुआत के आसार बन रहे हैं। सुबह और शाम को तापमान में गिरावट आएगी और ठंड में इजाफा होगा। इससे मैदानों में कोहरा छाने की शुरुआत के आसार बन रहे हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं सुबह के समय उथला कोहरा छाये रहने की संभावना है। वहीं मौसम में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहेंगे। पहाड़ में ठंडी हवा चलने की भी संभावना है। इधर, सोमवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले हिस्सों में दोपहर में करीब दो घंटे हल्के बादल छाये रहने और ठंडी हवा चलने से ठंड में हल्का इजाफा हुआ। वहीं पौड़ी, टिहरी और पिथौरागढ़ जनपद में दिनभर धूप खिली रही। मसूरी और देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र में सुबह के समय सड़क पर पाला जमने लगा है।दून में अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम की तमाम जानकारियों के लिए uttarakhand weather news पढ़ते रहें।