उत्तराखंड उधमसिंह नगरSchool bus accident in Sitarganj 2 girl students died

उत्तराखंड में चिल्ड्रन डे पर स्कूल बस हादसा: 2 छात्राओं की मौत, कई बच्चों के हाथ-पैर टूटे

हादसा इतना भयंकर था कि स्कूल बस सड़क पलट गई। हादसे में दो छात्राओं और एक स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई।

sitarganj school bus accident: School bus accident in Sitarganj 2 girl students died
Image: School bus accident in Sitarganj 2 girl students died (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है।

School bus accident in Sitarganj uttarakhand

एक खबर के मुताबिक यहां चिल्ड्रेंस डे पर दुखद हादसा हो गया है। दरअसल चिल्ड्रन डे पर स्कूल बस बच्चों को लेकर किच्छा से नानकमत्ता आई थी। अचानक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि स्कूल बस सड़क पलट गई। हादसे में दो छात्राओं और एक स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई। बस में करीब 50 बच्चे सवार बता जा रहे हैं। कई बच्चों के हाथ पैर टूट गए हैं। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अपने वाहनों से अस्पताल में पहुंचाया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं को रविवार को स्कूल की ओर से चिल्ड्रेंस डे पर स्कूल बस से नानकमत्ता टूर पर लाया गया था। बस में स्टाफ के साथ करीब 50 से अधिक छात्राएं थीं। शाम को वापसी के दौरान सितारगंज में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क पर पलट गई। हादसे में बच्चों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने बस से लहूलुहान बच्चों को निकालना शुरू किया। इस दौरान मौके पर ही दो बच्चों और एक स्टाफ की मौत हो गई। बस से निकाल कर घायल बच्चों को लोगों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में चौकी थाने से पुलिस कर्मी और एंबुलसें भी मौके पर पहुंच गई। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।