उत्तराखंड नैनीतालVirat Kohli Anushka Sharma has faith in Kainchi Dham

उत्तराखंड के कैंची धाम पर क्यों बढ़ी विराट-अनुष्का की आस्था? एशिया कप से है इसका कनेक्शन

नीब करौरी बाबा Kainchi Dham का आशीर्वाद लेने वामिका संग अनुष्का और विराट कोहली Virat Kohli Anushka Sharma पहुंचे कैंची धाम, अनुष्का का बीता यहां बचपन

virat kohli anushka sharma kainchi dham : Virat Kohli Anushka Sharma has faith in Kainchi Dham
Image: Virat Kohli Anushka Sharma has faith in Kainchi Dham (Source: Social Media)

नैनीताल: आस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप के समापन के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और वामिका के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

Virat Kohli Anushka Sharma faith in Kainchi Dham

वर्ल्ड कप के कारण बिजी शेड्यूल के बीच विराट फंसे रहे। मगर अब वर्ल्ड कप पूरा होने के बाद विराट बुधवार को परिवार के साथ कुमाऊं पहुंचे हैं। विराट कुमाऊं में स्थित बाबा नीब करौरी महाराज कैंची धाम उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। गुरुवार सुबह उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नीब करोरी बाबा का आशीर्वाद लिया।पत्नी अनुष्का शर्मा ने सितंबर में विराट के शतक के बाद बाबा नीब करौरी की तस्वीर शेयर की थी। नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित कैंची धाम देश-विदेश के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। बाबा नीब करौरी महाराज में विराट की पत्नी अनुष्का की भी श्रद्धा है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा की नीब करौरी बाबा में आस्था के बारे में पहली बार तब पता चला जब एशिया कप में विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था। उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर बाबा नीब करौरी महाराज की तस्वीर शेयर की थी। साथ ही एक नोट लिखा- ‘यू डोंट हैव टू चेंज एनी बडी, यू जस्ट हैव टू लव देम’यानी आपको किसी को बदलने की जरूरत नहीं है, आपको बस उनसे प्यार करना है। इसके बाद पता चला कि अनुष्का भी भी बाबा नीब करौरी में परम आस्था है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अनुष्का का बचपन उत्तराखंड में बीता है। उनके पिता, कर्नल अजय कुमार शर्मा सेना में थे। उनका पुश्तैनी घर नैशविला रोड पर उत्तराखंड के देहरादून शहर में है, जहां उनके पिता भारतीय सेना में भर्ती होने से पहले रहते थे। अब उनके चाचा का परिवार और दादी उनके पुश्तैनी घर में रहते हैं।अब अनुष्का अपने परिवार के साथ बाबा नीब करौरी के दर्शन करने और उत्तराखंड घूमने आ रखी हैं। बेहद गुपचुप तरीके से विराट-अनुष्का हेलिकॉप्टर से भवाली स्थित घोड़ाखाल हैलीपैड पर उतरे। उत्तराखंड के लोगों को जैसे ही कोहली-अनुष्का के उत्तराखंड पहुंचने की जानकारी मिली तो वे Virat Kohli Anushka Sharma की एक झलक पाने को पहुंच गए और उन्होंने भी अपने फैंस के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाईं।