उत्तराखंड हरिद्वारChildren ate poisonous leaves in Haridwar forest 2 died

उत्तराखंड: जंगल में बच्चों ने खाई जहरीली पत्तियां, 2 बच्चियों की मौत..2 की हालत गंभीर

हरिद्वार- जंगल घूमने गए बच्चों ने किया ज़हरीली पत्तियों का सेवन, दो बच्चियों की मौत, दो की हालत गंभीर-

haridwar poisonous leaves Children death: Children ate poisonous leaves in Haridwar forest 2 died
Image: Children ate poisonous leaves in Haridwar forest 2 died (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है।

Children ate poisonous leaves in Haridwar forest

यहां पर बुग्गावाला क्षेत्र में जंगल घूमने गए कुछ बच्चों ने जंगली पेड़ की पत्तियों का सेवन कर लिया जिनमें से दो बच्चियों की मौत हो गई है और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र में अकेले ही जंगल घूमने गए बच्चों ने जंगली पेड़ की पत्तियों का सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मिली जानकारी के अनुसार बुग्गावाला क्षेत्र में गुर्जर परिवार रहता है जहां पर शुक्रवार की शाम को 6 वर्षीय शिबू, 6 वर्षीय शाफिया 5 वर्ष का बशीर और 6 वर्ष की आशिफा शामिल थे और बच्चे घूमते घूमते जंगल के काफी अंदर चले गए और बच्चों ने जंगल में ही किसी पेड़ की जहरीली पत्तियों का सेवन कर लिया। इसके बाद बच्चों को उल्टी की शिकायत होने लगे और वह बेहोश हो गये। आनन-फानन में बच्चों को उनके परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।