उत्तराखंड हल्द्वानीHaldwani Bindukhatta army jawan Tara Singh Karki Death

उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आया था फौजी, अचानक हुई मौत..दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

हल्द्वानी- लालकुआं निवासी 31 वर्षीय जवान तारा सिंह कार्की की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु, दो मासूम बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया

tara singh karki army jawan death: Haldwani Bindukhatta army jawan Tara Singh Karki Death
Image: Haldwani Bindukhatta army jawan Tara Singh Karki Death (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के लालकुआं में स्थित बिंदुखत्ता से एक बुरी खबर सामने आ रही है।

Bindukhatta army jawan Tara Singh Karki Death

यहां पर भारतीय सेना के जवान 31 वर्षीय तारा सिंह कार्की की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक 31 वर्षीय तारा सिंह कार्की रावतनगर बिंदुखत्ता के निवासी थे और भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे। वे कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आए थे।रविवार की रात को अचानक ही उनकी तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उनके परिजन उनको एसटीएच हल्द्वानी ले गए जहां उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। भारतीय सेना में सेवा देने वाले जवान तारा सिंह के पिता स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की भी भारतीय सेना से ही सेवानिवृत्त हुए थे और हाल ही में उनका निधन हुआ है। तारा सिंह की दो नन्हीं बेटियां हैं। उनकी पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।