उत्तराखंड चमोलीjoshimath sinking people crying video

Joshimath sinking: पीठ पर सिलेंडर, आंखों में आंसू, घर छोड़ते वक्त रो पड़े लोग..देखिए भावुक वीडियो

जिन लोगों के घरों पर लाल निशान लगा है, वो बिलख रहे हैं। प्रभावित महिलाओं के आंसू उनकी बेबसी को बयां कर रहे हैं।

Joshimath sinking latest update: joshimath sinking people crying video
Image: joshimath sinking people crying video (Source: Social Media)

चमोली: धीमी मौत के शिकार हो रहे जोशीमठ शहर से हर दिन भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं।

joshimath sinking people crying video

जिन लोगों के घरों पर लाल निशान लगा है, वो बिलख रहे हैं। प्रभावित महिलाओं के आंसू उनकी बेबसी को बयां कर रहे हैं। सालों पहले यहां लोगों ने अपनी सारी जमापूंजी खर्च कर घर बनवाए थे, लेकिन अब वो बेघर हैं। इस बीच शहर से आई एक तस्वीर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीठ पर सिलेंडर लादे महिलाएं घर छोड़कर जा रही बच्चियों से लिपट-लिपट कर रो रही हैं। जोशीमठ में हर दिन ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। अपना घर खाली करने के दौरान हर कोई भावुक हो रहा है।

ये भी पढ़ें:

उधर बीते दिन जोशीमठ में होटल माउंट व्यू और मलारी इन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू हो गई, जो कि शुक्रवार को भी जारी है। सीबीआरआई की देखरेख में अगले एक सप्ताह में दोनों होटलों को जमींदोज कर दिया जाएगा। आज विशेष कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप भी जारी किया गया। सरकार की कवायद नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बसाने की है। नया जोशीमठ बसाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सरकारी भूमि को खंगाला जा रहा है। इस काम में राजस्व से लेकर पालिका और ब्लॉक अफसर, कर्मियों को लगाया गया है। प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने के लिए दिए जाने वाले डेढ़ लाख रुपये के लिए 45 करोड़ रुपये जारी करने पर मुहर लगाई गई है। 6 महीने तक बिजली-पानी बिल माफ कर दिया गया है। इसके अलावा प्रभावित परिवारों को दिया जाने वाला किराया भी बढ़ाया गया है।