उत्तराखंड चम्पावतUttarakhand Banbasa Thana in Indias top three police stations

बनबसा थाने ने रौशन किया उत्तराखंड का नाम, देश के सर्वश्रेष्ठ 3 पुलिस स्टेशनों में हुआ शामिल

चंपावत के बनबसा थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ 3 पुलिस स्टेशन में किया शामिल, गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं

banbasa police station top threee : Uttarakhand Banbasa Thana in Indias top three police stations
Image: Uttarakhand Banbasa Thana in Indias top three police stations (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड के पुलिस विभाग के लिए एक बेहद गौरवान्वित कर देने वाली खबर सामने आई है।

Banbasa Thana in Indias top three police stations

चंपावत के बनबसा थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ 3 पुलिस स्टेशन में शामिल किया गया है। जी हाँ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चंपावत जिले के बनबसा पुलिस स्टेशन को टॉप 3 रैंक पाने के लिए सम्मानित किया है। दरअसल भारत सरकार देशभर के करीब 16,000 पुलिस स्टेशंस का आकलन करती है औए उसके बाद सबसे बेहतर परफॉर्मेंस दिखाने वाले पुलिस स्टेशन को सम्मानित किया जाता है। इस कड़ी में इस बार उत्तराखंड के चंपावत में स्थित बनबसा थाने से अच्छी खबर आई है।

ये भी पढ़ें:

दरअसल, बनबसा को देश के टॉप 3 सर्वश्रेष्ठ थानों में जगह मिली है। बनबसा की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिषद दिल्ली में बनबसा स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ 3 स्टेशन में शामिल होने के लिए सम्मानित किया। थाना अध्यक्ष बनबसा उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया। चंपावत के बनबसा थाने को सम्मान मिलने से उत्तराखंड पुलिस महकमे के अधिकारियों में भी खुशी की लहर है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड पुलिस को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।