उत्तराखंड देहरादूनThumb Impression Mandatory on UKPSC Exam OMR Sheet

UKPSC कैंडिडेट ध्यान दें, OMR आंसर शीट पर ये काम जरूर करें, वरना भर्ती से होंगे बाहर

UKPSC exam latest update सभी उम्मीदवारों को अपने OMR शीट पर अंगूठे का निशान जरूर लगाना होगा।

Independence day 2024 Uttarakhand
ukpsc recruitment 2023 all details : Thumb Impression Mandatory on UKPSC Exam OMR Sheet
Image: Thumb Impression Mandatory on UKPSC Exam OMR Sheet (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है।

Thumb Impression Mandatory on UKPSC Exam OMR Sheet

अगर आपने अपनी ओएमआर आंसर शीट पर अंगूठे का निशान न लगाया तो मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। यानी आप भर्ती से बाहर हो जाएंगे। 19 अप्रैल को इसकी स्क्रीनिंग परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में आयोग ने ये निर्देश जारी किए। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के मुताबिक, संभागीय निरीक्षक परीक्षा के एडमिट कार्ड 4 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट पर जारी होंगे। ये एक छंटनी परीक्षा ह और इसका पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में चार सवालों के गलत जवाब देने पर एक अंक काटा जाएगा। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने निर्देश दिए हैं कि सभी उम्मीदवारों को अपने OMR शीट पर अंगूठे का निशान जरूर लगाना होगा। महिला अभ्यर्थियों को दायें अंगूठे और पुरुष अभ्यर्थियों को बायें अंगूठे का निशान लगाना होगा। ऐसा नहीं किया तो ओएमआर आंसर शीट का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।