उत्तराखंड हरिद्वारClass 5 student commits suicide in Haridwar

उत्तराखंड से दुखद खबर: परीक्षा के तनाव में डिप्रेशन में गया 5वीं का छात्र, मौत को गले लगा दिया

student commits suicide in Haridwar आपके बच्चे के भी एग्जॉम होने वाले होंगे। उनका ख्याल रखें और बताएं कि जिंदगी में सबसे जरूरी सिर्फ ‘जिंदगी’ है।

haridwar student suicide: Class 5 student commits suicide in Haridwar
Image: Class 5 student commits suicide in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: आजकल हर क्षेत्र में जबर्दस्त कंपटीशन है। बच्चों पर भी हर वक्त टॉप पर रहने का इतना प्रेशर होता है कि कई बार वो अपना बचपन ही भूल जाते हैं।

student commits suicide in Haridwar

अब हरिद्वार में ही देख लें, यहां एक 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वजह बेहद हैरान करने वाली है। बताया जा रहा है कि बच्चा परीक्षा के प्रेशर से डिप्रेशन में था। जब तक परिजनों को बात समझ में आती, तब तक बच्चा अपनी जिंदगी खत्म कर चुका था। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गोविंदपुर की है। यहां दिलशाद का 13 साल का बेटा अदनान स्थानीय दुर्ना दीक्षा पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार शनिवार को अदनान किसी बात से परेशान दिख रहा था, परिजनों ने पूछा तो उसने कुछ न नहीं बताया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

दोपहर ढाई बजे वह अपने कमरे में गया और पंखे से फंदा लगाकर उस पर लटक गया। दस मिनट बाद परिजन अंदर पहुंचे तो फंदे पर उसे लटका देखकर चीख पड़े। अदनान को तुरंत पंखे से नीचे उतारकर भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक अदनान की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अदनान के एग्जॉम शुरू होने वाले थे, इसे लेकर वह परेशान रहता था। परिजन उसे टेंशन न लेने की सलाह देते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वो खुदकुशी कर लेगा। बेटे के इस कदम से परिजन सदमे में हैं। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।