उत्तराखंड चम्पावतScooty trolla collision in Champawat death of Neha Joshi

उत्तराखंड: मां के साथ स्कूटी में बैठकर स्कूल जा रही थी 8 साल की नेहा, भीषण हादसे में मौत

Scooty trolla collision in Champawat चंपावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां हाईवे पर ट्राले की चपेट में आने से आठ साल की बच्ची की मौत हो गई।

champawat scooty neha joshi death: Scooty trolla collision in Champawat death of Neha Joshi
Image: Scooty trolla collision in Champawat death of Neha Joshi (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है।

Champawat neha joshi death

यहां हाईवे पर ट्राले की चपेट में आने से आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब बच्ची अपनी मां के साथ स्कूल जा रही थी। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे नेहा जोशी अपनी मां हरु देवी के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थी। इस दौरान स्कूटी एक ट्रॉले से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रॉला टनकपुर से खटीमा की ओर जा रहा था। ट्राला का नंबर GJ 12- BW 1523 है। इस भीषण हादसे में नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए पुलिस की मदद से टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डाक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। नेहा मैक्सटन स्ट्रांग स्कूल में पढ़ती थी। फिलहाल पुलिस ने ट्राला कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है